scriptJKK में ‘वुमन्स फेस्टिवल’ की हुई शुरूआत, विभिन्न देशों की महिलाएं कर रहीं कला का प्रदर्शन | Women's Festival In JKK Jaipur : Photo Exhibition In JKK | Patrika News
जयपुर

JKK में ‘वुमन्स फेस्टिवल’ की हुई शुरूआत, विभिन्न देशों की महिलाएं कर रहीं कला का प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day 2020 ) के अवसर पर जवाहर कला केंद्र ( JKK ) में रविवार से ‘वुमन्स फेस्टिवल – समर्थ’ की शुरूआत ( Women’s Festival In JKK Jaipur ) हुई।

जयपुरMar 08, 2020 / 07:24 pm

abdul bari

Women's Festival In JKK Jaipur : Photo Exhibition In JKK

Women’s Festival In JKK Jaipur : Photo Exhibition In JKK

जयपुर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( International Women’s Day 2020 ) के अवसर पर जवाहर कला केंद्र ( JKK ) में रविवार से ‘वुमन्स फेस्टिवल – समर्थ’ की शुरूआत ( Women’s Festival In JKK Jaipur ) हुई। इसके उद्घाटन समारोह के दौरान संजय रॉय, अंबर हिस्कॉट व डॉ. रेखा भटनागर जैसे देश-विदेश के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने कला की दुनिया में महिलाओं की उपलब्धियों व योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
महिलाओं ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की… ( Jaipur News )

इस दौरान जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने स्वागत संबोधन में कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, वित्त, कला या घर कोई भी क्षेत्र हो, महिलाओं ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। अपने कौशल व प्रतिभा को पहचानना और उन्हें बढ़ाना महिला सशक्तीकरण का सबसे अच्छा तरीका है। इस प्रकार के फेस्टिवल व इसके आर्ट कैम्प, फोटो एग्जीबिशन, मेहंदी प्रतियोगिता, नेचरल फाइवर पर पेंटिंग की वर्कशॉप के साथ-साथ मांडणा कला शिविर जैसी गतिविधियों के जरिए जेकेके महिलाओं को कला के माध्यम से स्वयं को अभिव्यक्त करने का मंच प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर जेकेके के अतिरिक्त महानिदेशक (तकनीकी) फुरकान खान और अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन) दिनेश जांगिड़ भी उपस्थित थे।
‘पिंक हार्ट एंड आयरन विल्ड’ विषय पर संजय रॉय की आर्ट टॉक

‘पिंक हार्ट एंड आयरन विल्ड’ विषय पर संजय रॉय की आर्ट टॉक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने भारतीय व अंतरराष्ट्रीय, दोनों महिला कलाकारों के योगदान के बारे में बात की। उन्होंने जॉर्जिया ओ कीफ, लुईस बुर्जुयस, ब्रिजेट राईली, फ्रीडा काहलो, बारबरा हेपवर्थ जैसी अंतरराष्ट्रीय महिला कलाकारों की कलाकृतियां दिखाईं। साथ ही, अर्पिता सिंह, अनुपम सूद, शोभा ब्रूटा, वसुंधरा तिवाड़ी, अंजलि इला मेनन जैसी भारतीय महिला कलाकारों की कृतियां भी दिखाईं। उनकी तीन लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ इस टॉक का समापन हुआ।

अनामिका व मनीष कोठारी ने प्रदर्शित किया एक्रोबैटिक योग

प्रतिभाशाली जोड़ी और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अनामिका कोठारी (17 वर्ष) एवं मनीष कोठारी (11 वर्ष) ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला जिम्नास्टिक व कलाबाजी प्रदर्शित की। दोनों ने अपने हाथ-पैर का संतुलन व समन्वय बनाए रखते हुए अपने शरीर की विभिन्न मुद्राओं के प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता।
फोटो एग्जीबिशन की शुरूआत हुई… ( Photo Exhibition )

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाने के साथ जेकेके की स्फटिक गैलरी में फोटो एग्जीबिशन – ‘मेनी फेसेज ऑफ वुमन’ की शुरूआत हुई, जो एक माह तक चलेगी। इस एग्जीबिशन में भारत के 90 फोटोग्राफरों के 116 फोटोग्राफ प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिनका चयन एक प्रतिष्ठित जूरी ने किया है। इन फोटोग्राफ्स में शहरी व ग्रामीण महिलाओं की विविध जीवनशैली को दर्शाया जा रहा है और साहस, मातृत्व, असंतोष व जुनून सहित महिलाओं के अन्य पहलुओं को भी दर्शाती है। ये चयनित फोटोग्राफ भारत के सात राज्यों (राजस्थान, ओड़िशा, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़) की हैं। यह शो पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर- हिमांशु व्यास और डॉ. तबीना अंजुम कुरैशी ने क्यूरेट किया है। इसके जज उमेश गोगना, रजनीश परदल और सुधीर कासलीवाल हैं।
इंटरनेशनल वुमन्स आर्ट कैंप (8 मार्च से 13 मार्च तक)

जेकेके में आज इंटरनेशनल वुमन्स आर्ट कैंप की शुरूआत भी हुई, जो 13 मार्च तक चलेगा। इसमें भारत के 36 और 12 देशों के अंतरराष्ट्रीय महिला कलाकार अपनी पेंटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। कैंप में कनाड़ा, जर्मनी, जापान, रोमानिया, ऑस्ट्रिया सहित 15 से अधिक देशों के कलाकार शामिल हुए हैं। यही नहीं, इसमें भारत के हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, नई दिल्ली व पश्चिम बंगाल राज्यों के 23 कलाकार भी शामिल हुए हैं। यह कैंप प्रतिदिन सुबह 9.30 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इंटरनेशनल वुमन आर्टिस्ट्स एग्जीबिशन (8 मार्च से 31 मार्च)

जेकेके में आज इंटरनेशनल वुमन आर्टिस्ट्स एग्जीबिशन भी शुरू हुई। यह एग्जीबिशन सुरेख, सुदर्शन और सुकृति आर्ट गैलरी में आयोजित की जा रही है। इस कैंप में भाग लेने वाले कलाकारों की करीब 20 पेंटिंग्स सुकृति गैलरी में प्रदर्शित की जा रही है। इसी प्रकार सुदर्शन गैलरी में जेकेके के संग्रह की 30 पेंटिंग प्रदर्शित की जा रही हैं और सुरेख में जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता द्वारा क्यूरेट की गई 29 पेंटिंग प्रदर्शित की जा रही है। यह एग्जीबिशन 31 मार्च तक चलेगी और प्रतिदिन सुबह 11.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक खुली रहेगी। शाम 7 बजे गीता चंद्रन द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति रंगायन में दी जाएगी।
कल (9 मार्च) का कार्यक्रम

सुबह 9.30 बजे कृष्णायन में मेडिटेशन सेशन के साथ कल की गतिविधियों की शुरूआत होगी। शाम 7.00 बजे मध्यावर्ती में बड़े ठाकुरजी द्वारा ‘फूलों की होली’ प्रस्तुत की जाएगी। इसके अलावा शिल्पग्राम में सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक इंटरनेशनल वुमन्स आर्ट कैंप आयोजित किया जाएगा और सुबह 11.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक स्फेटिक, सुकृति, सुदर्शन व सुरेख गैलरी में फोटो एग्जीबिशन ‘मेनी फेसेज ऑफ वुमन‘ और इंटरनेशनल वुमन आर्टिस्ट एग्जीबिशन खुली रहेगी।

Hindi News / Jaipur / JKK में ‘वुमन्स फेस्टिवल’ की हुई शुरूआत, विभिन्न देशों की महिलाएं कर रहीं कला का प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो