script‘नोटबंदी पर मनमोहन सिंह के 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिला दिया था…जब वे बोलते थे तो सब सुनते थे’: जयराम रमेश | Manmohan Singh speech on demonetisation shock modi government Jairam Ramesh amit shah ambedkar CWC congress | Patrika News
राष्ट्रीय

‘नोटबंदी पर मनमोहन सिंह के 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिला दिया था…जब वे बोलते थे तो सब सुनते थे’: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा, ‘ कांग्रेस बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान शुरू करेगी।

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 02:31 pm

Akash Sharma

Jairam Ramesh on Former PM Manmohan Singh

Jairam Ramesh on Former PM Manmohan Singh

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधा। इसके साथ ही पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) पर भी टिप्पणी की। जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी बाबासाहेब अंबेडकर Babasaheb Ambedkar) के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान शुरू करेगी। 26 दिसंबर को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद अभियान की घोषणा की गई थी। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए कांग्रेस के 7 दिवसीय शोक के कारण अभियान को आगे बढ़ा दिया गया है।

मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व को देखना चाहिए- जयराम रमेश

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “जो लोग आज सत्ता में हैं, जो पिछले दो दिनों से डॉ. मनमोहन की प्रशंसा कर रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं, उन्हें डॉ. मनमोहन सिंह के व्यक्तित्व को देखना चाहिए। नोटबंदी पर उनके 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिला दिया था। जब वे विपक्ष में थे तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा लेकिन जब उन्होंने बोला तो सभी ने सुना। लाला बहादुर शास्त्री के बारे में कहा जाता है कि वे बिना किसी दुश्मन के इंसान थे, मैं डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में भी यही कह सकता हूं।”

शाह के इस्तीफे की मांग के लिए कांग्रेस का अभियान

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा, ‘ कांग्रेस बाबासाहेब अंबेडकर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के लिए ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान शुरू करेगी।बेलगावी में घोषित अभियान को डॉ मनमोहन सिंह के लिए 7 दिवसीय शोक मनाने के लिए 3 जनवरी तक रोक दिया गया है। 3 तारीख के बाद, हम ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के लिए रैलियां करेंगे।’

संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस


जयराम रमेश ने कहा, “26 जनवरी को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर एक बड़ी रैली होगी। 25 जनवरी, 2025 से 25 जनवरी, 2026 तक हम पूरे देश में ‘संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा’ निकालेंगे। हमारी एकमात्र मांग है कि गृह मंत्री माफी मांगें और इस्तीफा दें।”

‘भाजपा आज तक मनमोहन सिंह की आलोचना करती है’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “भाजपा आज तक डॉ. मनमोहन सिंह की आलोचना करती है। जब वे वित्त मंत्री थे, तब उन्होंने देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत स्थिति उनकी वजह से है। वे विनम्रता, शांति, योग्यता और सौम्यता के प्रतीक थे। उन्होंने देश को बेहतर बनाया और हम सभी को नई उम्मीद दी।’ बता दें कि शनिवार को उत्तरी दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली के एम्स में 92 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।
Amit shah
Amit shah

अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर दिया था ये बयान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था, “अगर वे (विपक्ष) अंबेडकर का नाम जितनी बार लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते, तो उन्हें सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल जाता। शाह की टिप्पणी के बाद विपक्ष ने उन पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। पलटवार करते हुए भाजपा ने विपक्ष पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश को गुमराह करने का आरोप लगाया।

Hindi News / National News / ‘नोटबंदी पर मनमोहन सिंह के 4 मिनट के भाषण ने सरकार को हिला दिया था…जब वे बोलते थे तो सब सुनते थे’: जयराम रमेश

ट्रेंडिंग वीडियो