scriptWeather Update : मौसम विभाग नया अलर्ट, राजस्थान में चलेगी शीतलहर, कम हुई विजिबिलिटी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम | Weather Update Meteorological Department New Alert Rajasthan Blow Cold Wave Visibility Reduced to less than 50 Meters know how Weather Today | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग नया अलर्ट, राजस्थान में चलेगी शीतलहर, कम हुई विजिबिलिटी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग ने 31 दिसम्बर तक घने कोहरे संग शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आज रविवार को 11 जिलों में कोल्ड-वेव चलने की संभावना है।

जयपुरDec 29, 2024 / 11:42 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department New Alert Rajasthan Blow Cold Wave Visibility Reduced to less than 50 Meters know how Weather Today
Weather Update : नए साल का जश्न शुरू होने से पहले मौसम में आए बदलाव से कहीं ’कहीं खुशी, कही गम’ जैसे हालात हैं। छुट्टियों में मौसम का आनंद उठाने पहाड़ों पर पहुंचे पर्यटक तो बर्फबारी का मजा ले रहे हैं, लेकिन कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बारिश ने सैलानियों का मजा किरकिरा भी कर दिया है। राजस्थान में भी बीते दो दिन से चला मावठ का दौर थम गया है। अब फिर से सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को राजस्थान के 11 जिलों में कोल्ड-वेव चलने की संभावना है। साथ ही प्रदेश के 28 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 1 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने और कोहरे, शीतलहर से राहत की संभावना है। पर सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।

प्रदेश के अधिकतर जिलों में छाया घना कोहरा

राजस्थान में मौसम अचानक एक बार फिर बदल गया है। रविवार सुबह प्रदेश के अधिकतर जिलों घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। जयपुर, नागौर, सीकर, दौसा, भरतपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, टोंक, कोटा आदि शहरों में वाहन हेडलाइट जलाकर घीमी गति से चल रहे हैं। सुबह 11.30 बजे जानें के बाद भी आसमान में सूरज के दर्शन् नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Cabinet Decision : भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, जिला परिषद, पंचायत समितियां और ग्राम पंचायतों का होगा पुनर्गठन

शनिवार को 13 शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे

राजस्थान में 2 दिन के बाद मौसम में बदलाव आया है। शहरों में दिन और रात के पारे में गिरावट शुरू हो गई है। शनिवार को 13 शहरों में दिन का पारा 20 डिग्री से नीचे चला गया। दिन का पारा 9 डिग्री तक गिरा है और रात के पारे में 5 डिग्री तक गिरावट देखी गई है।

माउंट आबू में रहा सबसे कम तापमान

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अब रविवार से राज्य में शीतलहर का असर रहेगा। 31 दिसंबर तक मौसम केन्द्र ने घने कोहरे के साथ शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार सबसे कम रात का पारा माउंट आबू में 6 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग नया अलर्ट, राजस्थान में चलेगी शीतलहर, कम हुई विजिबिलिटी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो