scriptये कैसा पानी पिला रहे हैं, बीमार करने का पूरा इंतजाम | What kind of water are they drinking, complete arrangement to make | Patrika News
जयपुर

ये कैसा पानी पिला रहे हैं, बीमार करने का पूरा इंतजाम

-जौहरी बाजार के आस-पास के क्षेत्रों में आ रहा गंदा पानी

जयपुरJan 20, 2020 / 01:04 am

manoj sharma

pani.jpg
जयपुर. परकोटा के जौहरी बाजार इलाके में बीते पांच दिन से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन अब तक जलदाय विभाग ने इसको सही नहीं करवाया है। रविवार को आपूर्ति के दौरान फिर से गंदा पानी आया। केबीजी का रास्ता, घीवालों का रास्ता, नाथमल का चौक में सर्वाधिक दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी काजल शर्मा ने बताया कि शाम को बीते पांच दिन से यही स्थिति है। पानी में बदबू आती है। साधना जैन ने बताया कि गंदा पानी आने की वजह से पानी बाजार से खरीदना पड़ रहा है। वहीं, जयसिंहपुरा खोर में पिछले चार दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजललाइन टूटने की बात कह पल्ला झाड़ लेते हैं। स्थानीय अधिकारी फोन नहीं उठाते। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। सोमवार को कर्मचारियों को मौके पर भेजकर पेयजल लाइन चैक करवाएंगे।

Hindi News / Jaipur / ये कैसा पानी पिला रहे हैं, बीमार करने का पूरा इंतजाम

ट्रेंडिंग वीडियो