scriptWeather Alert: मौसम फिर से लेगा करवट, होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय | Weather Update: Western Disturbance, Clear Weather, Winter Season | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: मौसम फिर से लेगा करवट, होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

Weather Alert: राजस्थान में माघ मास के अंतिम सप्ताह में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर ठंडी हवाओं के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर अब भी जारी है।

जयपुरFeb 13, 2022 / 03:34 pm

Anil Chauchan

Weather Update- मौसम का मिजाज बदला, 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

Weather Update- मौसम का मिजाज बदला, 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

Weather Alert: राजस्थान में माघ मास के अंतिम सप्ताह में अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। खासतौर पर ठंडी हवाओं के साथ ही तापमान में उतार चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। इसके साथ ही गलन का असर भी जारी है।

 

इस बीच फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के मुता बिक 18 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रभावी होगा। इसे देखते हुए विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया हैं जानकारी के मुताबिक 10 के आसपास जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के पूरे आसार हैं। मंगलवार से कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे।

 

 

0:00

 

देश में अन्य जगहों पर भी बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके रविवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। यह 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्से को प्रभावित कर सकता है। राजस्थान के अलावा देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार है। विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं।

 

पारे में रहेगा उतार चढाव का क्रम जारी
मौसम के इस बदलाव और बारिश से तापमान में भी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। अब भी रात के तापमान गिरने से सर्दी का असर बढ़ जाता है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में इस महीने की आखिरी दिनों तक सर्दी रह सकती है। वहीं तापमान में भी लगातार उतार-चढाव देखने को मिल सकता है।

 

प्रमुख जगहों का पारा
राजस्थान में बीती रात को सबसे कम पारा जयपुर के जोबनेर का पारा 3, करौली का 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर का पारा 7.5, भीलवाडा का 4.8, जयपुर का 10, पिलानी का 7.4, कोटा का 9.3, बूंदी का 9.2, चित्तौड का 6.2, डबोक का 6.4, चूरू का 7, गंगानगर का 8.8, बारां का 5.1, हनुमानगढ का 6.0, अलवर का 6.7, सवाईमाधोपुर का 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: मौसम फिर से लेगा करवट, होगा नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

ट्रेंडिंग वीडियो