4 अगस्त के बाद मानसून पड़ेगा कमजोर
मौसम के बारे में जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने दावा किया है कि जुलाई में मानसून की तेज रफ्तार के बाद अगस्त महीने में बारिश का दौर कमजोर पड़ने वाला है। अलनीनो फिनामिना के मजबूत होने से अब 4 अगस्त के बाद मानसून कमजोर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, कुछ देर में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश
राजस्थान पर मानसून रहा मेहरबान
राजस्थान के रेगिस्तान जिलों में मानसून पूरी तरह मेहरबान रहा। पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 139 फीसद अधिक बारिश हुई। जबकि पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 44 फीसद अधिक बरसात रिकार्ड की गई।
राजस्थान में अभी तक बारिश का 85 प्रतिशत कोटा पूरा
राजस्थान में अब तक मानसून की बारिश का 85 फीसदी कोटा पूरा हो गया है। प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 440 M.M. बरसात होती है। इस सीजन में आज तक राज्य में औसत बरसात 371 M.M. से ज्यादा हो चुकी है। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही, राजसमंद, जालोर, पाली में हुई। इन जिलों में 600 M.M. से ज्यादा पानी बरस चुका है। सबसे ज्यादा सिरोही में 1025 M.M. बरसात हुई है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान में हुई झमाझम बारिश से कई बांधों के खोले गए गेट, जयपुर में 10 घंटे में हुई 183 मिमी बरसात