माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
राजस्थान में रात के पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 8 शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। फतेहपुर में 8.4 डिग्री, जालोर में 8.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। भीलवाड़ा में 9.4, सीकर में 9.8, चित्तौड़गढ़ में 9.6, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।Railway Special Plan : ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं, हो सकती है उम्रकैद की सजा
जयपुर में 13 डिग्री पर आया रात का पारा
जयपुर में रात के पारे में उतार-चढ़ाव जारी है। एक दिन पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री पर दर्ज किया था। लेकिन शनिवार रात पारा 13 डिग्री पर आ गया। ऐसे में तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं जयपुर शहर में दिन का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार शहर में इस सप्ताह रात और दिन के तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी।राजस्थान बनेगा रॉ मैटेरियल का हब, करीब 40 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
4 दिन मौसम ऐसा रहेगा
दिनांक – पूर्वी राजस्थान – पश्चिमी राजस्थान25 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
26 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
27 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क
28 नवम्बर – मौसम शुष्क – मौसम शुष्क।
Good News : अजमेर जिले के फॉयसागर और किंग एडवर्ड मेमोरियल का बदलेगा नाम, जानें अब क्या होगा
राजस्थान के अधिकतर शहरों में AQI के स्तर सुधरा दर्ज
राजस्थान के अधिकांश शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के स्तर सुधरा दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे पूर्व सबसे ज्यादा AQI लेवल कोटा में 312 पर दर्ज हुआ। वहीं, जयपुर के मानसरोवर एरिया में AQI 300 पर दर्ज हुआ। जानें अन्य शहरों का AQI –अजमेर – 110
बाड़मेर – 140
धौलपुर – 147
बीकानेर – 155
करौली – 162
झुंझुनूं – 165
हनुमानगढ़ – 166
पाली – 175
दौसा – 183
भरतपुर – 196
भिवाड़ी – 229
चूरू – 203
उदयपुर – 203
सीकर – 208
गंगानगर – 227
नागौर – 229
टोंक – 281
जोधपुर – 293 ।