scriptWeather News : राजस्थान में सर्दी का असर हुआ तेज, इन जिलों में आज रहा कोहरे का असर | Weather News: The effect of cold has increased in Rajasthan, fog was seen in these districts today | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में सर्दी का असर हुआ तेज, इन जिलों में आज रहा कोहरे का असर

प्रदेश में अब सर्दी का असर तेज होने लगा है।

जयपुरNov 19, 2024 / 01:28 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में अब सर्दी का असर तेज होने लगा है। इस बार की सर्दी कोहरे के साथ आ रही है। हालांकि अभी तक कई जिलों में दिन के समय धूप खिलती है लेकिन सुबह के समय कोहरा छाया रहता है। आज सुबह टोंक, भरतपुर और अलवर में सुबह घना कोहरा रहा। सूरज धुंध में लिपटा नजर आया। कोहरे के कारण भरतपुर में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रही। भरतपुर से मथुरा जाने वाले रूट पर कोहरे के कारण सुबह रारह के पास जाम की स्थिति बन गई।
इसके अलावा गंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी के जिलों में बल्कि नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर तक कोहरे की चादर फैलने लगी है। उत्तरी राजस्थान के जिलों में कोहरा का असर ज्यादा है जबकि दक्षिणी पश्चिमी जिलों में फिलहाल कोहरा नहीं पहुंचा है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
माउंट आबू में बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस और सीकर में 9.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा जयपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं मध्यम से घना कोहरा दर्ज किया गया।
राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में सोमवार को दिन का तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया जो कि इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन जयपुर, बीकानेर संभाग सहित कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं अगले तीन-चार दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले दिनों में सर्दी और तेज हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी। वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अब राजस्थान में दिखाई देने लगा है।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में सर्दी का असर हुआ तेज, इन जिलों में आज रहा कोहरे का असर

ट्रेंडिंग वीडियो