वहीं राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है। ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी का असर अधिक है। रविवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी बढ़ेगी।
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 30.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.0 में डिग्री, जयपुर में 29.8 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.3 डिग्री, बाड़मेर में 32.2 डिग्री, जैसलमेर में 30.5 डिग्री, जोधपुर में 30.8 डिग्री, बीकानेर में 27.4 डिग्री, चूरू में 23.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 26.1 डिग्री, माउंट आबू में 21.4 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर में अगले तीन दिन घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। वाहन चालकों को विशेष सावधान रहने की सलाह दी गई है। कोहरे से विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से की गई भविष्यवाणी के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।