15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश – राधेश्याम शर्मा
मौसम केंद जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- अभी साउथ-वेस्टर्न विंड का प्रभाव अधिक है। यही वजह है कि मानसून कमजोर हुआ है। अभी 8-10 दिन ऐसे ही रहेगा, जब तक बंगाल की खाड़ी में कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम डेवलप नहीं होता। कल मंगलवार यानि 15 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर शुरू हो सकता है। यह 2-3 दिन ही एक्टिव रहेगा। इसके बाद मौसम फिर शुष्क होने लगेगा।
यह भी पढ़ें – Weather Alert : मौसम का नया अपडेट अलर्ट, 16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, नाम जानेंगे तो चौंक जाएंगे
बीते 24 घंटे में 4 M.M. तक पानी बरसा
बीते 24 घंटे के मौसम आंकड़ों के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में कहीं-कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई। यहां एक से लेकर 4 M.M. तक पानी बरसा।
राजस्थान में अब तक 37 फीसदी अधिक बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 37 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है। 1 जून से 13 अगस्त तक राज्य में औसतन 288.5 M.M. बारिश होनी चाहिए पर इस बार अब तक 395.2 M.M. बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : इस जिले में मानसून का इंतजार, बारिश न होने से चिंतित किसान मायूस, जानें मौसम अलर्ट