Weather forecast : 21 अगस्त का करें इंतजार
मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में आज बारिश होगी, उनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद और सलूम्बर में हल्की बारिश होगी। बाकी में मौसम शुष्क रहेगा। पर 13 अगस्त को उदयपुर, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूम्बर, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन और शाहपुरा में बारिश होगी। बाकी पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। पर अब अगर बारिश चाहिए तो 21 अगस्त का इंतजार करें।
यह भी पढ़ें – IMD ने अभी-अभी दिया 7 दिन का नया अलर्ट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
Weather Alert : बीते 24 घंटे में माही डैम पर हुई सबसे ज्यादा बारिश
राजस्थान में मौजूदा वक्त मानसून पर ब्रेक है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी हवाओं की वजह से राज्य में तापमान कंट्रोल है। उमस न के बराबर है। खत्म हो गई है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9 M.M. बारिश बांसवाड़ा के माही डैम पर हुई। इसके अलावा 5-5 M.M. बारिश दलोत (प्रतापगढ़) और नथुआ (डूंगरपुर) में हुई।
weather update : राजस्थान में अब तक 42 फीसदी बारिश
राजस्थान में अब तक 42 फीसदी बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 11 अगस्त तक कुल 278.2 M.M. बारिश होती है, पर अब तक 395.1 M.M. बारिश हो चुकी है। राज्य के पश्चिमी हिस्से के 10 जिलों में 87 फीसदी ज्यादा बारिश हुई, जबकि पूर्वी हिस्से के 23 जिलों में 16 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का नया अपडेट, 21 अगस्त से झमाझम बारिश का IMD अलर्ट