scriptWeather Update Today : मौसम विभाग का अलर्ट, दो घंटे में इन पांच जिलों में होगी बारिश, अगले 24 घंटे में मौसम में होगा भारी बदलाव | Weather Alert Today it will rain in these five districts in two hours there will be a huge change in weather in next 24 hours IMD Weather Update | Patrika News
जयपुर

Weather Update Today : मौसम विभाग का अलर्ट, दो घंटे में इन पांच जिलों में होगी बारिश, अगले 24 घंटे में मौसम में होगा भारी बदलाव

Weather Update Today : राजस्थान के कई जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट जारी किया गया है। अपने जिले का हाल जानिए।

जयपुरJul 31, 2023 / 09:56 am

Sanjay Kumar Srivastava

weather_alert_10.jpg

Weather Alert Today

weather update : राजस्थान के लिए जुलाई का महीना बेहतर रहा। आज मौसम कैसा रहेगा। IMD का अलर्ट है कि राजस्थान के पांच जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ में तेज हवाएं चलेंगी। और मेघ गर्जना होगी। आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है। मौसम केंद्र जयपुर ने पांच जिले जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर के लिए अलर्ट जारी किया है। जयपुर में तो सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हैं। और संभावना है कि तीन घंटे में कभी भी झमाझम बारिश हो सकती है। IMD की Prediction है कि अगस्त के माह में नया circulatory system सक्रिय होगा। जिस वजह से अगस्त माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी।

IMD Prediction है कि 1 अगस्त से पांच अगस्त तक भारी बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। इस Prediction के अनुसार साफ है कि अभी राज्य में बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1685841492336918528?ref_src=twsrc%5Etfw


इस सीजन में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

सूखाग्रस्त राज्यों में गिने जाने वाले राजस्थान में इस वर्ष बारिश ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। प्रदेश में मानसून आने के बाद से रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। इस सीजन में करीब 80 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, कुछ देर में इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश

जयपुर और भरतपुर संभाग में अति भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में अगले 24 घंटे में फिर एक बार मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई है। साथ ही 1 अगस्त से मानसूनी गतिविधियों में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है, जहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।

बामनवास व उदयपुरवाटी हुई 10-10 सेंमी बारिश

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि शनिवार और रविवार में सवाई माधोपुर, सीकर, नवलगढ़ में जमकर बारिश हुई। बामनवास (सवाई माधोपुर) और उदयपुरवाटी (झुंझुनू) में 10-10 सेंमी बारिश हुई। श्रीमाधोपुर (सीकर) में नौ सेंमी, चोमू (जयपुर) और हनुमानगढ़ में सात सेंमी और अन्य जगहों पर एक से छह सेंमी तक बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें – एक अगस्त से फिर तेज बारिश का मौसम अलर्ट, 5 अगस्त तक भिगोएगा तन और मन

Hindi News / Jaipur / Weather Update Today : मौसम विभाग का अलर्ट, दो घंटे में इन पांच जिलों में होगी बारिश, अगले 24 घंटे में मौसम में होगा भारी बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो