‘आस्था के बिना कुछ नहीं होता’
मीडिया से ‘संक्षिप्त’ बातचीत के दौरान राजे ने कहा कि भगवान गणेश जी का आशीर्वाद मुझे मिला हुआ है, ये मेरा सौभाग्य है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चाहे राजनीति की बात हो या किसी अन्य प्रोफेशन की, भगवान के प्रति आस्था के बिना कुछ नहीं होता, ये सभी को मान लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: गुजरात-हिमाचल चुनाव ऐलान से राजस्थान में बढ़ी हलचलें, कांग्रेस-भाजपा के कई ‘स्टार’ नेताओं के लगेंगे दौरे
गहलोत के बयान पर ‘चुप्पी’!
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन्हें लेकर दिए एक ताज़ा वक्तव्य पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि सीएम गहलोत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में भाजपा में वसुंधरा राजे के साथ अन्याय होने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें: Gandhi परिवार से रिश्तों में ‘खटास’ पर सवाल, देखें सीएम Ashok Gehlot का ‘गज़ब’ जवाब
वसुंधरा के साथ अन्याय कर रही भाजपा : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे द्वारा बेरोज़गारों के मुद्दे पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा भाजपा ने जो राजे की स्थिति बनाई है उससे उनका फर्ज बनता है कि वो कुछ बातें ऐसी बोलें जिससे वे वापस सर्कुलेशन में आ सकें। ये स्वाभाविक भी है, मैं उनका बुरा नहीं मानता, क्योंकि जो भाजपा उनके साथ अन्याय कर रही है वो सभी के सामने है।
गहलोत ने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री के साथ में ऐसा व्यवहार भी ठीक नहीं, जिसमें आप बातचीत भी नहीं करो, अपॉइंटमेंट नहीं दो। ऐसा तो कांग्रेस पार्टी में कभी नहीं हुआ। हम भी पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, हमें तो पूरा सम्मान मिला। हमें पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भी गुजरात का इंचार्ज बनाया गया, एआईसीसी का महामंत्री बनाया गया, एआईसीसी का संगठन महामंत्री बनाया गया, तो क्या पद से हटने के बाद में आप इस प्रकार से व्यवहार करोगे तो फिर वो क्या करेंगी? वो भी कुछ करेंगी।