मौसम विभाग के अनुसार, पहला पश्चिमी विक्षोभ 23-24 दिसंबर को सक्रिय होगा। इसके बाद प्रदेश के भरतपुर, जयपुर संभाग के 11 जिलों में बादल छाने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
वहीं दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम का असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा। साथ ही सिस्टम के सक्रिय होने से उत्तर से आने वाली हवाएं थम जाएंगी और पूर्वी हवाओं का असर बढ़ जाएगा।
पिछले 24 घंटों में बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जोधपुर में 25.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 24.8, चूरू में 23.4, जैसलमेर में 21.4, कोटा में 23.5, जयपुर में 23.9, अजमेर में 24.2 और उदयपुर में 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।