उज्जैन से खाटू तक दंडवत यात्रा पर निकला ऋषभ, 117 दिन बाद पहुंचा श्रीनगर
जोधपुर से साबरमती के बीच वंदेभारत का संचालन शुरू होते ही अब रेलवे ने जयपुर से इंदौर के बीच इस ट्रेन के दौड़ने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि अभी उद्घाटन की तिथि तय होना बाकी है।
अधिकारियों का कहना है कि बोर्ड से तैयार रहने केे निर्देश मिल चुके हैं। जयपुर से पहले ही एक वंदेभारत चल रही है। उसका मेंटिनेंस भी जयपुर स्थित यार्ड में होटा है। ऐसे में अलग से कोई तैयारी करने की जरूरत भी नहीं है। सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच तकनीकी खामियां हैं, जिन्हें दूर करने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
PTI भर्ती : फर्जी मानकर रोका था 300 अभ्यर्थियों का रिजल्ट, अब आया हैरान करने वाला ये नतीजा
जयपुर से उदयपुर-अहमदाबाद के लिए भी मंथन
जयपुर से उदयपुर व जयपुर से अहमदाबाद के बीच भी वंदेभारत ट्रेन के संचालन पर मंथन चल रहा है। जल्द इन दोनों में से भी एक रूट फाइनल हो सकता है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से दिल्ली के बीच भी वंदेभारत ट्रेन चलाए जाना प्रस्तावित है।