scriptWeather Update: मौसम का अनोखा रूप: दिन में पारा 38 डिग्री पार तो रात में सर्दी का एहसास | Unique form of Rajasthan's weather: Temperatures cross 38 degrees during the day and cold is felt at night | Patrika News
जयपुर

Weather Update: मौसम का अनोखा रूप: दिन में पारा 38 डिग्री पार तो रात में सर्दी का एहसास

Day and Night Temperature: सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 38 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुरNov 04, 2024 / 10:50 am

rajesh dixit

जयपुर। प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान भले ही 35 डिग्री पार हो, लेकिन रात के तापमान में गिरावट आने से सर्दी का एहसास होने लगा है। रविवार को 17 शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सबसे अधिक दिन का पारा बाड़मेर में 38 डिग्री दर्ज किया गया वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा संगरिया में 14.2 और सिरोही में 14.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सिरोही में सामान्य से पांच डिग्री से कम न्यूनतम तापमान रहा। इसके 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम रेकॉर्ड किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: मौसम का अनोखा रूप: दिन में पारा 38 डिग्री पार तो रात में सर्दी का एहसास

ट्रेंडिंग वीडियो