scriptRajasthan News: महिलाओं के वेश में मंझे हुए अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Robbery in the guise of women: Police arrested two men | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: महिलाओं के वेश में मंझे हुए अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस का मानना है कि इस गैंग में और भी पुरुष शामिल हो सकते हैं, जो महिलाओं के वेश में इस तरह की लूटपाट कर रहे हैं। इनका तरीका इतना सफाई से तैयार किया गया था कि कोई भी आसानी से धोखा खा सकता था।

जयपुरDec 19, 2024 / 12:49 pm

rajesh dixit

जयपुर: महिलाओं के वेश में दो पुरुषों द्वारा वाहन चालकों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। करणी विहार पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं का रूप धारण कर वाहन चालकों को जाल में फंसाते और फिर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस की छानबीन में एक वाहन चालक से लूटी गई 40 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई है।
पुलिस का मानना है कि इस गैंग में और भी पुरुष शामिल हो सकते हैं, जो महिलाओं के वेश में इस तरह की लूटपाट कर रहे हैं। इनका तरीका इतना सफाई से तैयार किया गया था कि कोई भी आसानी से धोखा खा सकता था।
जयपुर पुलिस ने इस गैंग से सावधान रहने की अपील करते हुए आमजन को जागरूक किया है और मामले की जांच में तेजी लाने की बात कही है। पुलिस ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: महिलाओं के वेश में मंझे हुए अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो