scriptFree Food: खास पैकिंग में रैन बसेरों तक पहुंचेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या है नई व्यवस्था | Delicious food will be available in new packaging in night shelters from tomorrow | Patrika News
जयपुर

Free Food: खास पैकिंग में रैन बसेरों तक पहुंचेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या है नई व्यवस्था

Free Food Service: रोजाना 600 से अधिक पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे, जिनमें सब्जी, 10 पूड़ी. एक लड्डू, भुजिया, मिर्ची के टिपोरे, झोल की सब्जी या दाल शामिल होंगे।

जयपुरDec 19, 2024 / 01:20 pm

rajesh dixit

जयपुर. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से ग्रेटर और हैरिटेज नगर निगम के 39 रैन बसेरों में जरूरतमंदों को कल से नई पैकिंग में स्वादिस्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि यह रैन बसेरों में निशुल्क भोजन सेवा पिछले 25 वर्षों से लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: महिलाओं के वेश में मंझे हुए अपराधी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

इस बार भोजन पैक करने की नई व्यवस्था के तहत एल्युमिनियम पेपर में भोजन पैक किया जाएगा। सेवा के तहत रोजाना 600 से अधिक पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे, जिनमें सब्जी, 10 पूड़ी. एक लड्डू, भुजिया, मिर्ची के टिपोरे, झोल की सब्जी या दाल शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / Free Food: खास पैकिंग में रैन बसेरों तक पहुंचेगा स्वादिष्ट भोजन, जानिए क्या है नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो