एसयूवी और ऑटो की टक्कर में दो जनों की मौत, ऑटो चालक घायल
जयपुर। मानसरोवर में रजत पथ चौराहे पर शनिवार को एसयूवी और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए।
एसयूवी और ऑटो की टक्कर में दो जनों की मौत, ऑटो चालक घायल
जयपुर। मानसरोवर में रजत पथ चौराहे पर शनिवार को एसयूवी और ऑटो की टक्कर में ऑटो सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक विश्वनाथ गिरी (34) और प्रथमनंदी (29) उड़ीसा के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि विश्वनाथ, प्रथमनंदी, जगन्नाथपुरी, तपन, गणेश जयपुर के जालूपुरा में किराए से रहकर कैटरिंग का काम कर रहे थे। 23 फरवरी को सभी लोग शादी में कैटरिंग का काम करने मानसरोवर आए थे। रात करीब 12 बजे शादी से फ्री होकर घर जाने के लिए रजत पथ चौराहे पर ऑटो में बैठे थे। इस दौरान किसान धर्म कांटे की तरफ से आई एसयूवी गाड़ी ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद एसयूवी में सवार दो लड़के मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने विश्वनाथ गिरी और प्रथमनंदी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में घायल जगन्नाथपुरी, तपन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया, जबकि गणेश के साथ ही ऑटो ड्राइवर रणजीत को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
पुलिस ने एसयूवी और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
Hindi News / Jaipur / एसयूवी और ऑटो की टक्कर में दो जनों की मौत, ऑटो चालक घायल