दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा 40 साल बाद आखिरकार भोपाल से हटा दिया गया, कचरा इंदौर पीथमपुर में जलाया जाएगा, गुरुवार की सुबह कचरा पीथमपुर पहुंच गया है, लेकिन स्थानीय रहवासियों में रोष है और पीथमपुर छावनी बना हुआ है, आज यहां जहरीले कचरे के विरोध में रैली निकाली जाएगी, वहीं कल शहर बंद का आह्वान किया गया है
इंदौर•Jan 02, 2025 / 08:44 am•
Sanjana Kumar
Hindi News / Indore / 40 साल बाद भोपाल से हटा जहरीला कचरा, पीथमपुर पहुंचा, विरोध में रैली आज, कल शहर बंद