scriptजयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे में अचानक फंसी ट्रॉली,यात्रियों की जान पर बनी आफत! | Travelers stuck in the rope of Hanumanji temple complex in Khola! | Patrika News
जयपुर

जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे में अचानक फंसी ट्रॉली,यात्रियों की जान पर बनी आफत!

जयुपर के खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे कई यात्री फंस गए। जिसने भी यह सुना, यह बार सभी की सांसें ऊपर-नीचे हो गई।

जयपुरSep 21, 2024 / 11:19 pm

rajesh dixit

जयपुर स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे में फंसे यात्रियों को निकालते हुए।

जयपुर स्थित खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे में फंसे यात्रियों को निकालते हुए।

जयपुर। जयुपर के खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे कई यात्री फंस गए। बाद में इन यात्रियों को नागरिक सुरक्षा, एनडीआरएफ एवं एसडीआरआफ का संयुक्त प्रयासों से सकुशल निकाला गया।
दरअसल जिसने भी यह सुना, यह बार सभी की सांसें ऊपर-नीचे हो गई। बाद में जब मालूम चला कि यह तो एक मॉक ड्रिल को राहत की सांस ली।
जयपुर के खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर में स्थित रोप वे पर शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में आयोजित हुई मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के जवानों ने रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया।
 प्रमुख खबरें भी पढ़ें : Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध के सभी गेट कभी भी हो सकते हैं बंद, जानें ये तीन कारण

मॉक ड्रिल के दौरान जवानों एवं स्वयं सेवकों ने अपने कौशल, तकनीक एवं प्रतिभा के दम पर ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे हुए यात्रियों तक ना केवल समय रहते सहायता पहुंचाई बल्कि उन्हें सकुशल नीचे भी उतारा।
वहीं, कमांडेंट विकास सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों को सकुशल रेस्क्यू के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करना है।

इस दौरान निरीक्षक राजेन्द्र सिंह भाटी, मुख्य रोपवे निरीक्षक सहित चिकित्सा विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, मंदिर प्रशासन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर स्थित रोप वे में अचानक फंसी ट्रॉली,यात्रियों की जान पर बनी आफत!

ट्रेंडिंग वीडियो