scriptकल राजस्थान के 7 क्षेत्रों में सूखा दिवस, शराब की बिक्री पर लगेगी रोक, जानें क्यों | Tomorrow is drought day in 7 areas of Rajasthan, know why the sale of liquor will be banned | Patrika News
जयपुर

कल राजस्थान के 7 क्षेत्रों में सूखा दिवस, शराब की बिक्री पर लगेगी रोक, जानें क्यों

Dry day: इन क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के दायरे और जिला मुख्यालयों जैसे झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर के नगरपालिका/नगर परिषद क्षेत्रों में भी सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जयपुरNov 22, 2024 / 09:57 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में 23 नवंबर का दिन एक खास वजह से “सूखा दिवस” रहेगा। इन सात विधानसभा क्षेत्रों – झुंझुनू, रामगढ़ (अलवर), दौसा, देवली-उनियारा (टोंक), खींवसर (नागौर), सलूंबर (उदयपुर), और चौरासी (डूंगरपुर) – में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
दरअसल, 13 नवंबर को इन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनाव हुए थे, और अब 23 नवंबर को परिणाम आने वाला है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मतगणना के दिन इन क्षेत्रों में शराब पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा, इन क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के दायरे और जिला मुख्यालयों जैसे झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर और डूंगरपुर के नगरपालिका/नगर परिषद क्षेत्रों में भी सूखा दिवस घोषित किया गया है।

ऐसा क्यों किया जाता है?

मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया जाता है। इस दौरान शराब की बिक्री बंद होने से किसी भी संभावित हंगामे को रोकने में मदद मिलती है।

Hindi News / Jaipur / कल राजस्थान के 7 क्षेत्रों में सूखा दिवस, शराब की बिक्री पर लगेगी रोक, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो