बैठक में शामिल सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व हमले की घटनाओं पर रोष जताया। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल सहित अन्य सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने रैली में शामिल होने की अपील की है। उधर, सुबह द दस बजे सांगानेर स्टेडियम से
रैली निकाली जाएगी। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वहीं, शाम चार बजे आगरा रोड पर भी रैली निकाली जाएगी
आत्मिक शांति के लिए होगा हवन, संकीर्तन
रामलीला मैदान में प्रदर्शन से पूर्व रामधुनी होगी। देशभक्ति गीतों के बीच साधु-संत और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि रैली को संबोधित करेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा। गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर स्थित वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में सुबह सात बजे से हवन होगा। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी।
गोविंद देवजी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन, इस्कॉन और कृष्ण बलराम मंदिर में भी राम-कृष्ण नाम संकीर्तन। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की जाएगी।