scriptराजस्थान के विंड पैटर्न में होगा बदलाव, बढ़ेगी सर्दी | There will be a change in the wind pattern of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के विंड पैटर्न में होगा बदलाव, बढ़ेगी सर्दी

– हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी का दिखेगा असर

जयपुरDec 08, 2023 / 11:35 am

MOHIT SHARMA

rajasthan_weather_news.jpg
जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही अब राजस्थान में आसमान साफ हो गया है। बादल छंटते ही पारे की उलटी चाल ने प्रदेशवासियों के धूजणी छुड़ा दी है। अधिकांश जिलों में रात में पारा सामान्य से कम दर्ज हो रहा है वहीं दिन में खिली धूप के बावजूद सर्द हवा से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। शेखावाटी अंचल में हाडक़ंपाने वाली सर्दी का दौर बीती रात भी जारी रहा। वहीं मैदानी इलाकों में सीकर जिला सबसे सर्द रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी के तेवर और तीखे होने और पारे में गिरावट होने की आशंका जताई है।
शेखावाटी अंचल में ठिठुरन वाली सर्दी
बीती रात सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। वहीं जिले के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर बीती रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर के आस-पास के जिलों में भी सर्दी के तेवर तीखे रहे। पिलानी 8.0, चूरू 6.6, संगरिया 7.1, श्रीगंगानगर 9.3, सिरोही 8.7, चित्तौड़ 10.9, अलवर 10, अजमेर 11.4 और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
जयपुर में पारे में आंशिक बढ़ोतरी
बीती रात जयपुर में पारा एक डिग्री बढक़र 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं हा?ौती अंचल में अब भी पारे का मिजाज गर्म रहने पर सर्दी के तेवर ढीले रहे हैं। कोटा 15.2, धौलपुर 15.8, करौली 12.8, फलौदी 14.4 और जोधपुर में बीती रात पारा 11.1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ।
बर्फबारी- सर्द हवा बढ़ाएगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी के साथ प्रदेश में विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के चलते अब उत्तरी सर्द हवा की दस्तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में होने लगी है। आगामी दिनों में प्रदेश में दिन और रात के तापमान में और गिरावट होने व आसमान साफ रहने पर सर्दी का जोर बढऩे की संभावना है।

https://youtu.be/-yxP9SHGKTQ

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के विंड पैटर्न में होगा बदलाव, बढ़ेगी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो