script12 करोड़ की लागत से बनी डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी, फिर भी विद्यार्थी नहीं उठा पा रहे फायदा | Students are not able to take advantage of digital library in Rajasthan University | Patrika News
जयपुर

12 करोड़ की लागत से बनी डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी, फिर भी विद्यार्थी नहीं उठा पा रहे फायदा

राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन पिछले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने किया था ,लेकिन अभी तक लाइब्रेरी को नहीं खोला गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइटेक विवि परिसर में 12 करोड़ की लागत से हाइटेक लाइब्रेरी तो बनवा दी ,लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया है। विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा।

जयपुरFeb 13, 2023 / 06:07 pm

Anant

12458745.jpg

जयपुर/ राजस्थान यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन पिछले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने किया था ,लेकिन अभी तक लाइब्रेरी को नहीं खोला गया है। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाइटेक विवि परिसर में 12 करोड़ की लागत से हाइटेक लाइब्रेरी तो बनवा दी ,लेकिन अभी तक इसे शुरू नहीं किया है। विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थियों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा।

2016 में किया डिजीटल लाइब्रेरी का शिलान्यास
नई डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी का शिलन्यास 2016 में किया गया था और यह 2019 तक बनकर तैयार हो चुकी थी। करीब 6 साल के बाद 2022 में इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। यह लाइब्रेरी प्रदेश की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है ।

यह भी पढ़ें

मृत्युंजय रूद्र महायज्ञ की का आयोजन में निकली कलश यात्रा, देखें तस्वीरें


छात्र नेताओं ने किए कई बार विरोध प्रदर्शन
राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र यह सवाल उठा रहे हैं कि सरकार ने हर जिले में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने का वादा किया है। लेकिन यहां तो डिजिटल लाइब्रेरी होने के बाद भी होने के बाद भी छात्रों को उपयोग के लिए नहीं दिया जा रहा है। राज्य का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है , और छात्र विश्वविद्यालय में बनी लाइब्रेरी को उपयोग नहीं कर पा रहें है। लाइब्रेरी खुलवाने की मांग को लेकर छात्र नेता भूख हड़ताल पर भी थे। छात्र नेताओं और संघों ने कई बार विरोध प्रदर्शन भी किए ,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें

जेठ की हरकतों से तंग आकर महिला ने पीहर आकर पिया तेजाब, मौत



एबीवीपी के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि नवनिर्मित पुस्तकालय में फर्नीचर , दीवारों पर दीमक लग गई है। वहीं राजस्थान बेरोजगारी एककृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बजट में अतिरिक्त रिक्तियों की घोषणा नही की गई , जो बेरोजगार युवाओं के लिए लम्बे समय से मांग की जा रही थी , और जो सुविधाएं मिल रही है, उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है।

https://youtu.be/YEOMcnjdOEM

Hindi News / Jaipur / 12 करोड़ की लागत से बनी डिजीटल हाईटेक लाइब्रेरी, फिर भी विद्यार्थी नहीं उठा पा रहे फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो