सबसे पहले देर रात जयपुर में सड़क हादसे हुए। जयपुर के नरेना इलाके में नीलगाय आ जाने के कारण एक कार बेकाबू होकर पलट गई। फिल्मों की तरह कार पहले तो काफी दूरी तक घिसटती चली गई और बाद में पलट गई। उसमें आठ लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और छह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर जयपुर ग्रामीण में ही गोविंदगढ़ इलाके में कार का टायर फट जाने के कारण कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। कार चालक ने दम तोड़ दिया, दूसरे सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसी तरह राजसमंद जिले में भी देर रात चारभुजा थाना इलाके में एक स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई और बारह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत तो बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इसी तरह से जोधपुर जिले के लूणी इलाके में एक ट्रक से कुचले जाने के कारण एक बुजुर्ग की जान चली गई। गुस्साई पब्लिक ने दूसरे ट्रक को रोक लिया और उसके आग के हवाले कर दिया। चालक जान बचाकर मुश्किल से भाग सका। वहीं भरतपुर जिले में भी एक ट्रक की टक्कर लगने से कुछ लोगों के चोटिल होने की सूचना है। ट्रक में आग लग गई थी।