scriptराजस्थान में पहली बार परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’, जिस पेपर से लगे 705 थानेदार… उसी को SOG ने फिर कराया हल | SI Paper Leak Case : SOG re-examine 705 selected police officers in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पहली बार परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’, जिस पेपर से लगे 705 थानेदार… उसी को SOG ने फिर कराया हल

SI Paper Leak Case : पेपरलीक मामले में गिरफ्तार 15 प्रशिक्षु थानेदारों व दो चयनित अभ्यर्थियों सहित एसओजी ने मंगलवार को सभी थानेदारों की दोबारा परीक्षा ली। खास बात ये है कि राजस्थान में पहली बार किसी का परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’ किया गया है।

जयपुरMar 20, 2024 / 07:07 am

Anil Prajapat

si_paper_leak-3.jpg

SI Paper Leak Case : जयपुर। पेपरलीक मामले में गिरफ्तार 15 प्रशिक्षु थानेदारों व दो चयनित अभ्यर्थियों सहित एसओजी ने मंगलवार को सभी थानेदारों की दोबारा परीक्षा ली। उन थानेदारों की भी परीक्षा ली गई, जो राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) व आरपीटीसी (राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे हैं। सभी से वे दो-दो पेपर हल कराए गए हैं, जो उन्हें मूल परीक्षा में मिले थे। पूरी परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग करने के वाद सभी के हल पेपर सील किए गए है। अब इनको विशेषज्ञों से बैंक करवाएंगे, जिसका परिणाम एसओजी अपनी तफ्तीश में शामिल करेगी। परीक्षा में 705 थानेदार उपस्थित रहे।

आरपीए और आरपीटीसी किशनगढ़ में गैर हाजिर थानेदारों की परीक्षा बाद में होगी। एसआई भर्ती परीक्षा 13, 14 व 15 सितम्बर 2021 को हुई थी। पड़ताल में सामने आया कि गिरोह ने रवीन्द्र बाल भारती स्कूल से 14 व 15 सितम्बर का पेपर लीक किया था। मामले में एसओजी ने 15 प्रशिक्षु थानेदारों के अलावा 2 ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चयन होने के बाद भी जॉइन नहीं किया था।

 

 

एसओजी ने सभी की दोबारा परीक्षा लेना तय किया। आरपीएससी से तीनों दिन के पेपर मंगाए गए। फिर परीक्षा लेने के लिए सैट तैयार किए गए। सैट उसी तर्ज पर तैयार किए कि हर किसी को वही पेपर मिले, जो उसने मूल परीक्षा में हल किया था।

 

एसओजी में गिरफ्तार थानेदारों की परीक्षा की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह व भवानी सिंह मीना को दी गई। यहां परीक्षा के लिए सरकारी शिक्षकों को भी बुलाया गया था। एसओजी एडीजी वीके सिंह अन्य अधिकारियों के साथ आरपीए पहुंचे। वहीं किशनगढ़ आरपीटीसी पर डीआईजी योगेश दाधीच व अन्य अधिकारी पहुंचे। सभी से दो-दो घंटे के दो पेपर कराए गए। एसओजी ने आरपीएससी से आंसर-की भी ली है, जिससे मिलान कर इसका परिणाम जांचा जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पहली बार परीक्षा का ‘रिक्रिएशन’, जिस पेपर से लगे 705 थानेदार… उसी को SOG ने फिर कराया हल

ट्रेंडिंग वीडियो