आरपीए और आरपीटीसी किशनगढ़ में गैर हाजिर थानेदारों की परीक्षा बाद में होगी। एसआई भर्ती परीक्षा 13, 14 व 15 सितम्बर 2021 को हुई थी। पड़ताल में सामने आया कि गिरोह ने रवीन्द्र बाल भारती स्कूल से 14 व 15 सितम्बर का पेपर लीक किया था। मामले में एसओजी ने 15 प्रशिक्षु थानेदारों के अलावा 2 ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चयन होने के बाद भी जॉइन नहीं किया था।
एसओजी ने सभी की दोबारा परीक्षा लेना तय किया। आरपीएससी से तीनों दिन के पेपर मंगाए गए। फिर परीक्षा लेने के लिए सैट तैयार किए गए। सैट उसी तर्ज पर तैयार किए कि हर किसी को वही पेपर मिले, जो उसने मूल परीक्षा में हल किया था।
एसओजी में गिरफ्तार थानेदारों की परीक्षा की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह व भवानी सिंह मीना को दी गई। यहां परीक्षा के लिए सरकारी शिक्षकों को भी बुलाया गया था। एसओजी एडीजी वीके सिंह अन्य अधिकारियों के साथ आरपीए पहुंचे। वहीं किशनगढ़ आरपीटीसी पर डीआईजी योगेश दाधीच व अन्य अधिकारी पहुंचे। सभी से दो-दो घंटे के दो पेपर कराए गए। एसओजी ने आरपीएससी से आंसर-की भी ली है, जिससे मिलान कर इसका परिणाम जांचा जाएगा।