https://dai.ly/x7ued6x गाइडलाइन जारी कर खोले जिम लॉयन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ( body building ) के अध्यक्ष मनीष चौरसिया ने बताया कि युवा घर पर ही पसीना बहा रहे है। इससे बॉडी तो एक्टिव रहेगी, लेकिन कॉम्पिटीशन के लिए शरीर में काफी गिरावट आ गई है। राज्य सरकार ऐसी गाइडलाइन जारी करें, जिसमें जिम संचालक बैच के अनुसार लोगों को एक्सरसाइज करने की अनुमति दे। जिम में आने से पहले सैनिटाइज हो। सोशल डिस्टेसिंग ( social distancing ) रखें। हर आधे घंटे में सभी इक्विपमेंट पर लगातार सैनिटाइज किया जाए। एक्सरसाइज करने वाले अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लाए। हल्की एक्सरसाइज में मास्क पहना जा सकता है।
जिम भी खोल दो, सरकार जिम संचालक राकेश कुमार ने कहा कि शराब की दुकानों पर सभी गाइडलाइन टूटी। क्या सरकार के लिए जिम से अच्छी शराब है। जिम चलाने के लिए मोटी राशि किराया देते है। ऐसे में अब किराया भी कैसे दें। यह कोई उद्योग तो है, नहीं जिसमें प्रोडक्ट बनाकर बेच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया ( fit India ) का नारा दिया था। यहां पर युवा अनफिट हो रहे है। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरु में बंद रखा था, लेकिन अब सभी संस्थानों की तरह इन्हें भी गाइडलाइन अनुसार शुरू करने की अनुमति दी जाए।
इम्युनिटी पावर बढ़ाती है एक्सरसाइज बॉडी बिल्डिंग एक्सपर्ट कहते है कि कोरोना ही नहीं बल्कि किसी भी संक्रमण से बचाव के लिए रैगुलर एक्सरसाइज जरुरी है। इससे शरीर में इम्युनिटी पावर स्ट्रांग होती है। जिम से यह बढ़ा सकते है। बावजूद सरकार अनुमति नहीं दे रही है। वहीं, जो शराब, पान मसाला और धूम्रपान शरीर को नुकसान पहुंचा रहे है उनको अनुमति दे दी गई।