scriptराजस्थान होगा ‘मालामाल’! रोजगार के खुलेंगे द्वार; इन जिलों में जल्द जारी होगी खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना | Notification for e-auction of mineral blocks will be issued in 3 districts of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान होगा ‘मालामाल’! रोजगार के खुलेंगे द्वार; इन जिलों में जल्द जारी होगी खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना

Rajasthan News: राजस्थान में अभी खनन क्षेत्र में करीब 35 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। ऐसे में तीन जिलों में खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी शुरु होने से रोजगार के द्वार खुलेंगे।

जयपुरJan 27, 2025 / 03:40 pm

Anil Prajapat

mineral-blocks
Rajasthan News: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में लाइमस्टोन खनिज ब्लॉक्स एवं लेड-जिंक ब्लॉक की ई-नीलामी की मंजूरी दी है। शीघ्र ही ई-नीलामी की जाएगी। जिससे खनन क्षेत्र में करोड़ों रुपए राजस्व अर्जित होगा। साथ ही लाखों लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे।
जैसलमेर में लाइमस्टोन के ब्लॉक पारेवार (एसएन-प्रथम), पारेवार (एसएन-तृतीय), पारेवार (एसएन-चतुर्थ) एवं पारेवार-ए, कोटा में लाइमस्टोन के पूर्वेक्षित ब्लॉक निनामा-दुनिया एक्सटेंशन की नीलामी होगी। इसी तरह जैसलमेर में लाइमस्टोन के खाबिया एवं खाबिया ईस्ट ब्लॉक और सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में लेड-जिंक ब्लॉक के कपोजिट लाइसेंस में ई-नीलामी की अधिसूचना जारी की जाएगी।

वर्तमान में 35 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार

राज्य सरकार के प्रयासों से गत वित्त वर्ष में खनन क्षेत्र में 7 हजार 460 करोड़ 48 लाख रूपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश में 31 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की गई, जिनमें से भजनलाल सरकार के पहले तीन माह में ही 15 मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी केन्द्र सरकार के पोर्टल के माध्यम से की गई। वर्तमान में प्रदेश में खनन क्षेत्र में करीब 35 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है।

मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन में राजस्थान का नया कीर्तिमान

बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में मिनरल ब्लॉकों के ऑक्शन में समूचे देश में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। इसे देखते हुए ओडिशा के कोणार्क में हाल ही आयोजित नेशनल माइंस मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2023-24 में देश में सर्वाधिक मेजर मिनरल ब्लॉक के ऑक्शन करने पर राजस्थान को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान होगा ‘मालामाल’! रोजगार के खुलेंगे द्वार; इन जिलों में जल्द जारी होगी खनिज ब्लॉक की ई-नीलामी की अधिसूचना

ट्रेंडिंग वीडियो