हत्या से पहले वीडियो कॉल कर दिखाई पिस्टल, फिर घर पहुंचकर दंपती को मारी थी गोली
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दंपती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को दौसा के महुआ से पकड़ा। जयपुर लाकर पूछताछ के बाद उसे दंपती की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया।
जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दंपती की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी युवक को दौसा के महुआ से पकड़ा। जयपुर लाकर पूछताछ के बाद उसे दंपती की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। महिला से आरोपी जबरन बात करना चाहता था। उससे परेशान होकर महिला व उसके पति ने फैक्ट्री में काम करना छोड़ दिया था।
आरोपी ने धौलपुर से 50 हजार रुपए में देशी पिस्टल खरीदी और वीडियो कॉल कर दंपती के परिचित को पिस्टल दिखाई। धमकी दी कि महिला बात नहीं करेगी तो उसे और उसके पति को जान से मार देगा। बाद में दम्पती के घर पहुंचकर गोली मारकर हत्या कर दी।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि मूलत: आगरा के बंडपुरा हाल सांगानेर सदर में जोतडावाला स्थित सायर नगर ए निवासी मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित को गिरफ्तार किया। आरोपी ने जोतडावाला स्थित शांति विहार कॉलोनी निवासी राजाराम मीणा उनकी पत्नी आशा देवी की 24 जनवरी को हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर हथियार सप्लाई करने वाले को तलाश रही है।
शादीशुदा होते हुए भी बात करना चाहता था
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी मोनू पंडित शादीशुदा है और महिला जिस फैक्ट्री में काम करती थी। उसी फैक्ट्री में आरोपी काम करता था। महिला को उससे बात करने के लिए परेशान करता था। बात नहीं करने पर धमकी देता था। आरोपी ने इतना परेशान कर दिया था कि महिला व उसके पति ने फैक्ट्री में जाना दोड़ दिया था। मृतक राजाराम के भाई ने हत्या के बाद इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।