scriptइन्फ्लूएंसर जाह्नवी ने किडनैपिंग का नाटक करके रचाई शादी, अब बोलीं- ‘मेरी जान को खतरा, पुलिस मुझे प्रोटेक्शन दे’ | Influencer Jahnavi got married after pretending to be kidnapped VIDEO share in says My life is in danger police should give me protection | Patrika News
बीकानेर

इन्फ्लूएंसर जाह्नवी ने किडनैपिंग का नाटक करके रचाई शादी, अब बोलीं- ‘मेरी जान को खतरा, पुलिस मुझे प्रोटेक्शन दे’

Influencer Jhanvi Story: इन्फ्लूएंसर जाह्नवी मोदी ने वीडियो जारी कर जान का खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से प्रोटेक्शन की मांग की है।

बीकानेरJan 24, 2025 / 11:50 am

Lokendra Sainger

Influencer Jhanvi Modi news

जाह्नवी मोदी

Influencer Jhanvi Modi: राजस्थान में इन्फ्लूएंसर जाह्नवी मोदी ने कथित अपहरण के बाद शादी कर ली। जिसके बाद जाह्नवी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर जान का खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से प्रोटेक्शन की मांग की है। वीडियो में जाह्नवी के साथ पति तरुण सिकलीगर साथ में नजर आ रहा है। गौरतलब है कि जाह्नवी ने खुद ही अपना किडनैप करवाया था और प्रेमी के साथ शादी रचा ली।
जाह्नवी ने वीडियो जारी कर कहा कि ‘मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं मर्जी से गाड़ी में बैठी थी। मैंने मर्जी से शादी की है। मेरे घरवालों ने किडनैप का जो केस लगाया है, वह झूठा है। मैं बालिग हूं। मुझे मेरे फैसले लेने का अधिकार है। मुझे जान का खतरा है। पुलिस प्रशासन मेरी हेल्प करे। मुझे प्रोटेक्शन दे।’

परिजनों को गुमराह करने के लिए रचा नाटक

बता दें कि बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ की जाह्नवी मोदी की मां पुष्पा मोदी ने बुधवार को तरुण सिकलीगर पर बेटी को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार से कार में किडनैप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था। बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि दोनों ने जोधपुर में आर्य समाज के नियमों के अनुसार शादी की है। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि जाह्नवी खुद अपनी मर्जी से तरुण सिकलीगर के साथ भागी थी। दोनों ने यह नाटक अपने परिजनों को गुमराह करने के लिए रचा था।

जाह्नवी के लाखों फॉलोअर्स

इन्फ्लूएंसर जाह्नवी मोदी मारवाड़ी भाषा में शॉर्ट मूवी और कॉमेडी कंटेंट बनाकर लोकप्रिय हुईं। सोशल मीडिया पर मुकेश की कॉमेडी नाम से मशहूर थीं। अपहरण की घटना ने बीकानेर और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लाखों फॉलोअर्स इस कहानी से चौंक गए हैं।

Hindi News / Bikaner / इन्फ्लूएंसर जाह्नवी ने किडनैपिंग का नाटक करके रचाई शादी, अब बोलीं- ‘मेरी जान को खतरा, पुलिस मुझे प्रोटेक्शन दे’

ट्रेंडिंग वीडियो