scriptRPSC Paper Leak : कटारा के पुत्र और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई SOG | RPSC Paper Leak : SOG brought Katara son and his friend to Jaipur for questioning | Patrika News
जयपुर

RPSC Paper Leak : कटारा के पुत्र और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई SOG

RPSC Paper Leak : राजस्थान लोक सेवा आयोज (आरपीएससी) के सदस्य बाबूूलाल कटारा के पुत्र दीपेश कटारा और उसके शिक्षक दोस्त गौतम को पकड़कर जयपुर लेकर पहुंची।

जयपुरApr 21, 2023 / 01:54 pm

Nupur Sharma

photo_2023-04-21_13-48-42.jpg
जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोज (आरपीएससी) के सदस्य बाबूूलाल कटारा के पुत्र दीपेश कटारा और उसके शिक्षक दोस्त गौतम को पकड़कर जयपुर लेकर पहुंची। जयपुर में कुछ घंटे दीपेश कटारा और गौतम से कई घंटे पूछताछ की गई।
इसके बाद एसओजी की टीम बाबूलाल कटारा उसके भांजे विजय और चालक गोपाल को गुरुवार को डूंगरपुर लेकर पहुंची। तीनों आरोपियों के साथ दीपेश व गौतम को भी डूंगरपुर वापस ले गई। एटीएस-एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि डूंगरपुर स्थित सुभाष नगर में आरोपी बाबूलाल कटारा के घर पर सर्च की गई।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन

अनुसंधान में कुछ तथ्य सामने आए थे, जिनकी तस्दीक के लिए आरोपियों को डूंगरपुर ले जाया गया। कटारा के बेटे व शिक्षक दोस्त से भी पेपर लीक मामले में पूछताछ की गई। गौरतलब है कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने छह पेपर सेट कर एक हफ्ते पहले पेपर के प्रश्न पत्र फाइनल होते ही शेरसिंह के जरिए 60 लाख रुपए में बेच दिया था।
यह भी पढ़ें

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दिखाया सत्ता का नशा, यूजर्स बोले जल्द पता चल जाएगा कौन कितने पानी में !

60 लाख की बात गले नहीं उतर रही
पुलिस महकमे में पेपर 60 लाख रुपए में बेच दिए जाने वाली बात गले नहीं उतर रही। चर्चा है कि कटारा ने पेपर करोड़ों रुपए में बेचा और इसमें आरपीएससी के अन्य कई लोगों की भूमिका की संदिग्ध लग रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी गुरुवार को स्पष्ट किया कि पेपर लीक मामले में चाहे वर्तमान अधिकारी हो या फिर कोई भी। सबूत होने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Jaipur / RPSC Paper Leak : कटारा के पुत्र और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए जयपुर लेकर आई SOG

ट्रेंडिंग वीडियो