इधर देर रात जारी हुई आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची में 6 एडीएम और 6 एसडीएम भी बदले गए हैं।सूत्रों की माने तो तबादला सूची को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा था लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता के चलते सूची पर अंतिम मुहर नहीं लग पा रही थी, जिसके बाद देर रात मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद कार्मिक विभाग ने आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
50 से ज्यादा आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची पर भी मंथन
इधर आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची भी जारी हो सकती है। आईएएस- आईपीएस की तबादला सूची में 50 से ज्यादा नाम शामिल होने की बात कही जा रही है। आईएएस अधिकारी की सूची में कई जिलों के कलेक्टर भी बदले जाएंगे तो वहीं कई विभागों के एसीएस स्तर के अधिकारी भी बदले जाएंगे।
माना जा रहा है कि सरकार की बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने और महंगाई राहत शिविर को ध्यान में रखकर ही तबादला सूची जारी हो रही है। इधर चर्चा यह भी है कि आईपीएस अधिकारी की तबादला सूची में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले जाने हैं। हाल ही में हुई कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से जिलेवार क्राइम का फीडबैक लिया था और तब भी संकेत दिए थे कि जिन जिलों में अपराध बढ़ रहे हैं वहां पर और सख्ती बरतने की जरूरत है।
इन 25 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
-केसर लाल मीणा———————आयुक्त नगर निगम बीकानेर
-गोपाल लाल बिरधा—————–अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर
– अनीता मीणा——————– आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता जयपुर
– वीरेंद्र सिंह चौधरी—————-जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी
– चेतन चौहान—————- —-रजिस्टार राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर
– बीना महावर——————– एडीएम भरतपुर शहर
– ओमप्रकाश विश्नोई—————ए़डीएम फलोदी जोधपुर
– चांदमल वर्मा——————-निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर
-अंबालाल मीणा—————–विशेषाधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर
– देवेंद्र कुमार जैन————– सीईओ मांडा बीकानेर
– राजेंद्र चुंडावत————– —– जिला आबकारी अधिकारी पाली
-अय्यूब खान ———————रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय जयपुर
– राजकुमार कस्वां—- ———— एडीएम धौलपुर
– शिवपाल जाट———- ——–सीईओ, अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बाड़मेर
-डॉक्टर पूजा सक्सेना————- जिला रसद अधिकारी पाली
सुशील वर्मा——————– एडीएम बीकानेर शहर
-मुकेश मीणा—————-एसडीएम शाहबाद बारां
हर्षित वर्मा————–आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर
मनीषा लेघा—————- एसडीएम भिनाय अजमेर
मनीष कुमार—————– आयुक्त नगर परिषद अलवर
रामजी भाई कलवी————- विकास खंड अधिकारी गुडामालानी बाड़मेर
प्रमोद कुमार——————— एसडीएम बायतु बाड़मेर
शिवा चौधरी——————– एसडीएम रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर
मोनिका सामोर——————- एसडीएम भदेसर चितौड़गढ़
छत्रपाल चौधरी—————– खंड अधिकारी सावर, अजमेर लगाया गया है।
वीडियो देखेंः- एक महीने में दूसरी बार 75 RAS Officers के Transfer