scriptREET Exam 2018: दो साल बाद रीट परीक्षा आज,हज़ारों पुलिसकर्मी जुटे परीक्षा के इंतज़ाम में | REET Exam 2018: REET Exam Today 10 lakh students to appear REET exam | Patrika News
जयपुर

REET Exam 2018: दो साल बाद रीट परीक्षा आज,हज़ारों पुलिसकर्मी जुटे परीक्षा के इंतज़ाम में

जयपुर में हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी रीट परीक्षा सुरक्षा इंतजाम में जयपुर प्रदेश भर में दो साल के बाद हो रही रीट परीक्षा इस साल शिक्षा विभाग की सबसे

जयपुरFeb 11, 2018 / 09:10 am

rajesh walia

जयपुर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज होने वाले रीट परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा में कुल 9,79,768 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। प्रदेश भर में परीक्षाओं में करीब दस लाख छात्र बैठे हैं। जयपुर शहर में भी हजारों छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जयपुर शहर में परीक्षा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम को भी पुख्ता कर दिया हैं। जयपुर में हज़ार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी रीट परीक्षा के इंतज़ाम में जुटे हुए हैं।
पुलिस ने किया पुख्ता इंतजाम


प्रदेश भर में परीक्षाओं में करीब दस लाख छात्र बैठे हैं। जयपुर शहर में भी हजारों छात्र परीक्षा दे रहे हैं। जयपुर शहर में परीक्षा को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर के साठ थानों से करीब बारह सौ से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रों की सुरक्षा के साथ ही शनिवार रात से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे हैं। सुरक्षा के ये इंतजाम आज शाम तक के लिए किए गए हैं। हांलाकि कुछ जिलों की तरह जयपुर में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद नहीं किया गया है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा। इस परीक्षा में बोर्ड ने नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। जिसके चलते परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी व बोर्ड की ओर से बनाए गए उडऩ दस्ते नजर रखेंगे। वहीं मोबाइल से नकल नहीं हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क जाम करने के लिए जैमर लगाए जाएंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर विडियोग्राफी भी होगी।
परीक्षा के लिए महिलाएं पुरुषों से ज्यादा –
रीट परीक्षा देने में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इस परीक्षा में 5 लाख 16 हजार 825 महिला परीक्षार्थी और 4 लाख 62 हजार 943 पुरूष परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। वहीं प्रथम स्तर कक्षा 1 से 5 की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक होगी।

Hindi News / Jaipur / REET Exam 2018: दो साल बाद रीट परीक्षा आज,हज़ारों पुलिसकर्मी जुटे परीक्षा के इंतज़ाम में

ट्रेंडिंग वीडियो