राज्यपाल मिश्र ने सोमवार को राजभवन में रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि इसके लिए हर जिले से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 10 मास्टर ट्रेनर्स की व्यवस्था की जाएगी। राज्यपाल ने 17 नए जिलों में भी रेडक्रॉस सोसायटी गठन के निर्देश दिए, वहीं रेडक्रॉस से जिलों में वृक्षारोपण, अंगदान और देहदान के प्रति जनजागरूकता, चिकित्सा उपकरणों के लिए जन सहभागिता बढ़ाने के कार्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा है। अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए इस विषय को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में प्रदेश को एनीमिया मुक्त बनाने के निर्देश भी दिए गए।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ पौधरोपण, रक्तदान, अंगदान और देहदान के लिए रेडक्रॉस के साथ मिलकर अधिकाधिक कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की राजस्थान शाखा की वेबसाइट व न्यूज लेटर “रेडक्रॉस टाइम्स” के नवीन अंक का लोकार्पण भी किया गया।