scriptRajasthan Politics: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले पर फिर गर्माया सियासी पारा, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने | Rajendra Rathore retaliated on Minister Govindram Meghwal statement of horse-trading,Rajasthan Politics | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले पर फिर गर्माया सियासी पारा, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

Rajasthan Politics : आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर भाजपा पर आरोप लगाने पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया है।

जयपुरJun 05, 2023 / 09:42 am

Kirti Verma

horse-trading

rajasthan politics : आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल के विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर भाजपा पर आरोप लगाने पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार कांग्रेस की है, गृह विभाग के मुखिया स्वयं मुख्यमंत्री हैं तो फिर तथाकथित बिकाऊ विधायकों के नाम सार्वजनिक क्यों नहीं करते और क्यों फोन टैपिंग का ब्यौरा जांच के लिए नहीं सौंपते?

राठौड़ ने ट्वीट कर मेघवाल के उनको ऑफर मिलने के बयान का जवाब दिया है। ट्वीट में कहा कि मंत्री की ओर से अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान और तथ्य प्रमाणित करते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर फोन टैपिंग हो रही थी।

यह भी पढ़ें

14 लाख परिवारों के खातों में आज आएगी गैस सब्सिडी

उन्होंने सवाल किया कि जब तत्कालीन मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग केस में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर मुख्यमंत्री के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई? उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस के नेता पुराना राग अलापकर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना बंद करें और जनहित पर ध्यान दें।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले पर फिर गर्माया सियासी पारा, कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने

ट्रेंडिंग वीडियो