राठौड़ ने ट्वीट कर मेघवाल के उनको ऑफर मिलने के बयान का जवाब दिया है। ट्वीट में कहा कि मंत्री की ओर से अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान और तथ्य प्रमाणित करते हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर फोन टैपिंग हो रही थी।
14 लाख परिवारों के खातों में आज आएगी गैस सब्सिडी
उन्होंने सवाल किया कि जब तत्कालीन मुख्य सचेतक ने फोन टैपिंग केस में एसीबी और एसओजी में एफआईआर दर्ज कराई तो फिर मुख्यमंत्री के निर्देश पर एफआर क्यों लगाई गई? उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस के नेता पुराना राग अलापकर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करना बंद करें और जनहित पर ध्यान दें।