scriptToday Weather: बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश | Rajasthan Weather Meteorological Department, Yellow alert will be two days of heavy rain and thunderstorm | Patrika News
जयपुर

Today Weather: बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश

Weather News: राजस्थान का मौसम मौसम विभाग येलो अलर्ट रहेगा, दो दिन भारी बारिश और आंधी का राजस्थान के 7 संभागों में रहेगा असर

जयपुरJun 04, 2023 / 01:20 pm

Navneet Sharma

weather_news_1.jpg

IMD alert राजस्थान में अभी दो दिन अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र ने 4 और 5 जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जताई है। इसके साथ ही इन संभागों व इनके आसपास जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जयपुर के कुछ इलाकों में देर रात से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है और सुबह भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

Back to Back Western Disturbances की वजह से पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदेश में लगातार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो बीते एक महीने में एक के बाद एक लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में संगरिया में 33.9, गंगानगर में 34.6, सीकर में 35.5 और जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाले 6 और 7 जून को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 21.8 और संगरिया में 20.7 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें

अगले 10 घंटों के लिए मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश



https://twitter.com/IMDJaipur/status/1665229179158233088?ref_src=twsrc%5Etfw

 

राजस्थान में लगातार चला आ रहा अंधड़ और बारिश (storm and rain) का सिलसिला अब 5 और 6 जनू को थम सकता है। प्रदेश में अगले सप्ताह अधिकतम तापमान (today temperature) दो से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है क‍ि आने वाले दिनों में राज्‍य के कई हिस्सों में गर्मी (Heat) तीखे तेवर दिखा सकती है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ साथ हल्की बारिश (light rain) का असर बना रहेगा।

यह भी पढ़ें

अगले तीन घंटे में 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 6 से 7 जून से पड़ेगी तेज गर्मी




जारी रहेगा बारिश का दौर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, चार-पांच जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, बांसवाड़ा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर आंधी-बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है । इसके साथ ही इन संभागों व इनके आसपास जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि बाकी जगह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। इसके अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो-पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का अहसास होने की प्रबल संभावना है। कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में छह-सात जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

https://youtu.be/AEXY2FPO09E

Hindi News / Jaipur / Today Weather: बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो