Weather News: राजस्थान का मौसम मौसम विभाग येलो अलर्ट रहेगा, दो दिन भारी बारिश और आंधी का राजस्थान के 7 संभागों में रहेगा असर
जयपुर•Jun 04, 2023 / 01:20 pm•
Navneet Sharma
IMD alert राजस्थान में अभी दो दिन अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केन्द्र ने 4 और 5 जून को जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जताई है। इसके साथ ही इन संभागों व इनके आसपास जिलों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जयपुर के कुछ इलाकों में देर रात से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है और सुबह भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई।
Back to Back Western Disturbances की वजह से पिछले करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से प्रदेश में लगातार में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो बीते एक महीने में एक के बाद एक लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तापमान में गिरावट का दौर चल रहा है। पिछले 24 घंटे में संगरिया में 33.9, गंगानगर में 34.6, सीकर में 35.5 और जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के हिसाब से आने वाले 6 और 7 जून को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 21.8 और संगरिया में 20.7 दर्ज किया गया है।
राजस्थान में लगातार चला आ रहा अंधड़ और बारिश (storm and rain) का सिलसिला अब 5 और 6 जनू को थम सकता है। प्रदेश में अगले सप्ताह अधिकतम तापमान (today temperature) दो से पांच डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गर्मी (Heat) तीखे तेवर दिखा सकती है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ साथ हल्की बारिश (light rain) का असर बना रहेगा।
Hindi News / Jaipur / Today Weather: बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू, 2 दिन तक 7 संभागों में जमकर होगी बारिश