scriptRajasthan Weather : जयपुर में मौसम में घुली ठंडक, श्रीगंगानगर के लाधूवाला में छाया कोहरा | Rajasthan Weather: Cool weather in Jaipur, fog in Ladhuwala of Sri Ganganagar | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम में घुली ठंडक, श्रीगंगानगर के लाधूवाला में छाया कोहरा

प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठिठुरन बढ़ी है। इससे लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस होने लगी है। गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे लोगों को सर्दी महसूस हुई और लोग हल्के गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए।

जयपुरNov 13, 2024 / 08:29 am

Mohan Murari

– बदल हर प्रदेश में मौसम का मिजाज

– सर्दी व कोहरे ने देनी शुरू की दस्तक

जयपुर। प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सर्द हवाओं के चलते मौसम में ठिठुरन बढ़ी है। इससे लोगों को सुबह-शाम सर्दी महसूस होने लगी है। गुलाबी नगर जयपुर में आज सवेरे लोगों को सर्दी महसूस हुई और लोग हल्के गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आए। वहीं सीमांत जिले श्रीगंगानगर में भी अब सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। सर्दी बढ़ने से क्षेत्र में कोहरे ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। श्रीगंगानर जिले लाधूवाला क्षेत्र में आज घना कोहरा छाया रहा। वहीं दौसा जिले में भी कई जगहों पर आज सवेरे कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सर्दी का जोर बढ़ेगा और प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। साथ ही कोहरा भी छाने क संभावना बनेगी।
जानकारी के अनुसार, विंड पैटर्न में आ रहे बदलाव से प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है। उत्तरी हवाओं के जोर से प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं। अलसुबह घर से निकलने वाले लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। वहीं प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सुबह-शाम तेज सर्दी महसूस हो रही है। इस कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं।
आठ जिलों में लुढ़का पारा

प्रदेश के 8 जिलों में रात में पारा 16 डिग्री से कम रहने पर रात में ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताहभर बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 0.4 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शहर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। शहर में आसमान साफ रहने पर दिन में धूप की तपिश अब भी कायम है और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने पर दिन में मौसम का मिजाज गर्म बना रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र ने जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आज दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम में घुली ठंडक, श्रीगंगानगर के लाधूवाला में छाया कोहरा

ट्रेंडिंग वीडियो