scriptराजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी | Rajasthan Police Anti Gangster Task Force arrest 25 thousand reward terrorist | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी

Terrorist arrest in Rajasthan : इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने में राजस्थान पुलिस के एडीजी दिनेश एमएन का भी ख़ास रोल रहा।

जयपुरFeb 23, 2024 / 02:49 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Police Anti Gangster Task Force arrest 25 thousand reward terrorist

लॉरेंस के शूटर्स का टेरर, इस हार्डकोर बदमाश ने मांगी पुलिस सिक्योरिटी


जानकारी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अब गिरफ्त में आए मेराजुद्दीन को एंटी टेररिस्ट स्कवॉड (एटीएस) के सुपुर्द कर देगी। इसके बाद इस आतंकी से अग्रिम पूछताछ एटीएस ही करेगी।


जानकारी के अनुसार मेराजुद्दीन औअर उसके साथियों की प्लानिंग भारत के कई हिस्सों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने और दहशत फैलाने की प्लानिंग थी। वर्ष 2014 से जयपुर एटीएस की टीम इस खूंखार आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार ये तलाश आज 10 साल बाद ख़त्म हुई है।

ये भी पढ़ें : राजस्थान का बहादुर बेटा 4 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों से लड़ता रहा, अंत में हुआ शहीद


इस एक आतंकी की गिरफ्तारी के साथ राजस्थान से धरे गए आतंकियों की संख्या 13 पहुंच गई है। गौरतलब है कि सीकर जोधपुर और जयपुर जिले से अब तक 12 आतंकयों को गिरफ्त में लिया जा चुका है, जिसमें से सभी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी

ट्रेंडिंग वीडियो