scriptजयपुर में बढ़ रही PNG गैस की डिमांड, 7 हजार से ज्यादा कनेक्शन जारी; LPG के मुकाबले 10 प्रतिशत तक सस्ती | Rajasthan PNG Gas Cheaper, Safer, and More Eco-Friendly Than LPG | Patrika News
जयपुर

जयपुर में बढ़ रही PNG गैस की डिमांड, 7 हजार से ज्यादा कनेक्शन जारी; LPG के मुकाबले 10 प्रतिशत तक सस्ती

PNG Gas: जयपुर में अभी इसके 7 हजार 500 कनेक्शन जारी हो चुके हैं और मार्च तक 15 हजार और कनेक्शन जारी करने की कंपनी की योजना है।

जयपुरNov 24, 2024 / 08:26 am

Alfiya Khan

file photo

जयपुर। सिलेंडर बुक कराने और ऐन वक्त पर खत्म होने की चिंता अब जल्द ही कुछ कम होती दिख रही है। शहर के कई इलाकों में अब पाइप के जरिए घरेलू गैस (पीएनजी) की सप्लाई शुरू हो गई है, जिससे 24 घंटे वॉल्व खोलते ही रसोई में गैस उपलब्ध रहेगी। शहर में अभी इसके 7 हजार 500 कनेक्शन जारी हो चुके हैं और मार्च तक 15 हजार और कनेक्शन जारी करने की कंपनी की योजना है। पीएनजी गैस का महीने का खर्चा एलपीजी के मुकाबले 10 प्रतिशत कम आएगा।

ढाई महीने में 20 हजार आवेदन मिले

शहर में पाइप के जरिए गैस रसोई तक पहुंचाने का काम निजी कंपनी के हाथों में है। शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस रसोई तक पहुंचाने का काम कछुआ चाल के बाद रफ्तार पकड़ने लगा है। अब शहर के अलग-अलग इलाकों में पाइप्ड नेचुरल गैस कनेकशन लेने को लेकर खासा उत्साह भी दिख रहा है। ढाई महीने में ही 20 हजार आवेदन कंपनी को मिल चुके हैं।

लीकेज और चोरी अब पुरानी बात

एलपीजी सिलेंडर में लीकेज के कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। वहीं कई बार उपभोक्ताओं की शिकायत रहती है कि सिलेंडर में गैस कम मात्रा कम है। लेकिन, पाइप्ड नैचुरल गैस की रसोई तक सप्लाई शुरू होने पर लीकेज और सिलेंडर से गैस चोरी होना पुरानी बात हो जाएगी। पीएनजी गैस वजन में काफी हल्की होती है और लीक होने की स्थिति में कुछ मिनटों में ही हवा में घुल जाती है, जिससे हादसे का खतरा टल जाता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के कई शहरों में वायु प्रदूषण से बिगड़ने लगे हालात, सरकार का क्या है प्लान?

सस्ती और इकोफ्रेंडली,20 मंजिल तक आसानी से पहुंचती

पीएनजी गैस का फायदा ये भी है कि यह एलपीजी के मुकाबले 10 प्रतिशत तक सस्ती है और पाइप के जरिए आसानी से 20 मंजिल तक पहुंचाई जा सकती है।

शहर के इन इलाकों में जारी हुए कनेक्शन

पत्रकार कॉलोनी
जयसिंहपुरा ,अजमेर रोड
कालवाड रोड
बिंदायका
सिरसी रोड
झोटवाड़ा

यह भी पढ़ें

पहले माह 4 रुपए, दूसरे माह 1 लाख 90 हजार आया बिजली बिल, ग्रामीणों के उड़े होश; फिर विभाग ने दिया ये आदेश

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बढ़ रही PNG गैस की डिमांड, 7 हजार से ज्यादा कनेक्शन जारी; LPG के मुकाबले 10 प्रतिशत तक सस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो