scriptRajasthan News : 1 सितंबर से 68 लाख परिवारों को मिलेगा लगभग आधी कीमत में गैस सिलेंडर, पर है एक पेंच, जानें | Rajasthan 1 September 68 Lakh Families Get Domestic Gas Cylinders at Half Price but there is a Catch Know More | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : 1 सितंबर से 68 लाख परिवारों को मिलेगा लगभग आधी कीमत में गैस सिलेंडर, पर है एक पेंच, जानें

Rajasthan News : 1 सितंबर से 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। पर इसमें है एक पेंच। गैस सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त भुगतान 806.50 रुपए का ही करना होगा। जानें क्या है माजरा।

जयपुरAug 31, 2024 / 04:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan 1 September 68 Lakh Families Get Domestic Gas Cylinders at Half Price but there is a Catch Know More

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (File Photo)

Gas Cylinders New Rate : राजस्थान सरकार ने प्रदेश में छह सीटों पर उपचुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बजट में घोषणा की थी कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 68 लाख परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।

सभी जिला कलक्टर और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश जारी

इस घोषणा को एक सितंबर से लागू करने के लिए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि सभी जिला कलक्टर और जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें –

Good News : किसानों की बल्ले-बल्ले, वर्मी कंपोस्ट इकाई के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए की सब्सिडी

करना होगा पहले 806.50 रुपए का भुगतान, तब आगे ऐसे मिलेगी राहत

मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि लाभार्थियों को सिलेंडर की डिलीवरी के वक्त सामान्य परिवार की तरह 806.50 रुपए का भुगतान करना होगा और सब्सिडी बैंक खाते में डीबीटी के जरिए हस्तांतरित की जाएगी। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी 68 लाख परिवार 450 रुपए का सिलेंडर लेते हैं तो प्रतिमाह 200 करोड़ और सालाना 2400 करोड़ रुपए का आर्थिक भार आएगा। सिलेंडर की गणना हर माह की एक तारीख के हिसाब से की जाएगी और अगले माह सब्सिडी हस्तांतरित होगी।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan News : 1 सितंबर से 68 लाख परिवारों को मिलेगा लगभग आधी कीमत में गैस सिलेंडर, पर है एक पेंच, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो