scriptरेलवे का अलर्ट, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द | Railway Alert Jaipur Station Redevelopment Work Four Pairs Trains will be Partially Cancelled | Patrika News
जयपुर

रेलवे का अलर्ट, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

Railway Alert : रेलवे का अलर्ट। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित होगा। जिसके कारण चार जोड़ी ट्रेनें यानि आठ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी।

जयपुरNov 14, 2024 / 05:46 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Railway Alert Jaipur Station Redevelopment Work Four Pairs Trains will be Partially Cancelled
Railway Alert : राजस्थान में जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास चलने के कारण प्लेटफार्म नम्बर 1, 2, 3 पर निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित होगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो 15 दिसम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 14 दिसम्बर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

15 दिसम्बर को खातीपुरा तक संचालित होगी आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन जो 15 दिसम्बर को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी। ट्रेन संख्या 12196, अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन 15 दिसम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 15 नवंबर से ‘रास्ता खोलो अभियान’ का होगा आगाज, निर्देश जारी, जानें किसको मिलेगा बड़ा फायदा

नयी दिल्ली-अजमेर रेलसेवा खातीपुरा तक ही होगी संचालित

ट्रेन संख्या 12015, नयी दिल्ली-अजमेर ट्रेन जो 15 दिसम्बर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक संचालित होगी, अर्थात् यह ट्रेन खातीपुरा-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12016, अजमेर-नयी दिल्ली ट्रेन 15 दिसम्बर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राहत की खबर, अब जमीन का पट्टा आसानी से मिलेगा, नियम में बदलाव

उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा सिर्फ अजमेर तक होगी संचालित

ट्रेन संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन जो 15 दिसम्बर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी, अर्थात् यह ट्रेन अजमेर-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 15 दिसम्बर को जयपुर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

Hindi News / Jaipur / रेलवे का अलर्ट, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो