scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण पर बोले पीएम मोदी, कहा- देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक | PM Modi said on the inauguration of Delhi-Mumbai Expressway | Patrika News
जयपुर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण पर बोले पीएम मोदी, कहा- देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दौसा के धनावड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है कि ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस वे में से एक हैं।

जयपुरFeb 12, 2023 / 03:55 pm

firoz shaifi

pm_modi_express.jpg

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दौसा के धनावड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। इस दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है कि ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस वे में से एक हैं। यह विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए मैं दौसा वासियों को सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो, एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।

दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन है जो बताते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों से के सरकार निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है।

राजस्थान में भी हाईवे के लिए बीते वर्षों में 50 हजार करोड रुपए से अधिक दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट में तो हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना अधिक है। इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को होने वाला है, यहां के गांव-गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को होने वाला है। जब सरकार हाईवे, रेलवे, पोर्ट, एयरपोर्ट पर निवेश करती है। जब सरकार गरीबों के लिए करोड़ों घर बनाती है, मेडिकल कॉलेज बनाती है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का पहला चरण देश को समर्पित, प्रधानमंत्री ने किया पहले चरण का लोकार्पण

जितना अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश होता है उतना ही अधिक रोजगार भी बनता है। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान भी ऐसा अनेक लोगों को निर्माण मिला है। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का एक और पक्ष यह भी है कि जब इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार होता है तो तो किसान हो, कॉलेज दफ्तर हो या आने जाने वाले लोग हो तों सबका समय बचता है।

दिल्ली-दौसा, लालसोट के बीच एक्सप्रेसवे बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले जयपुर से दिल्ली के सफर में 5 घंटे लगते थे वह इसके आधे समय में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। इससे कितने बड़े समय की बचत होगी। इन क्षेत्र के जो साथी दिल्ली में नौकरी करते हैं, कारोबार करते हैं अन्य काम के लिए आ जाना होता है वह अब वह आसानी से घर पहुंच सकते हैं।जो छोटे किसान, जो पशुपालक भी अपनी दूध सब्जी को दिल्ली ले जाकर बेच सकते हैं।

अब अब देरी होने की वजह से उनका सामान रास्ते में खराब नहीं होने खतरा भी कम हो गया है। पीएम ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के आसपास ग्रामीण हाट बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से गुजरात और महाराष्ट्र के अनेक जिलों को बहुत लाभ होगा।

यह भी पढ़ें

जयपुर-दिल्ली के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें और ट्रक-गडकरी

हरियाणा के मेवात और राजस्थान के दौसा जिलों में कमाई के नए साधन तैयार होने वाले हैं। इस आधुनिक एक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव, रणथंबोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश-विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ी पांच और योजनाओं का भी लोकार्पण हुआ है।

वीडियो देखेंः- PM Modi के सामने CM Gehlot ने उठाया ERCP का मुद्दा | Narendra Modi | Rajasthan Patrika

https://youtu.be/MO3KsxLcPXU

Hindi News / Jaipur / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण पर बोले पीएम मोदी, कहा- देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक

ट्रेंडिंग वीडियो