जैसे ही किसी को अपने परिजन के घायल होने की सूचना मिली, वे फफक कर रो पड़े। पुलिस व स्थानीय लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाया और घटना स्थल से रवाना किया। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, लेकिन घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
हाईवे जाम… जहां थे वहीं ठहर गए, फिर भटकते रहे
जयपुर हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर जाम लग गया। लोग जहां थे, वहीं ठहर गए। पुलिस ने डायवर्जन शुरू किया, लेकिन वाहन चालकों को सही रास्ता नहीं मिला। लोग गलियों में ही भटकते रहे। देखें हादसे का वीडियो डायवर्जन के चलते नारायण विहार, मानसरोवर एक्सटेंशन, पत्रकार कॉलोनी, मुहाना रिंग रोड जैसे इलाकों में यातायात का दबाव बढ़ गया। अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और अहमदाबाद जाने वालों को दो से तीन गुना समय लगा।
यह भी पढ़ें