scriptमेडबंदी पर खूनी संघर्ष में वृद्ध की मौत, पांच हुए जख्मी | Old man killed in blood clash on fence, five injured | Patrika News
जयपुर

मेडबंदी पर खूनी संघर्ष में वृद्ध की मौत, पांच हुए जख्मी

गंगापुर सिटी के बहरावण्डा कलां थाना इलाके के पीलाडांडा गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेड़बंदी पर खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गए। बहरावण्डा कलां थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि मृतक रतनलाल (60) पुत्र भूरया बैरवा निवासी पीला डांडा है। जबकि घायल हरिकिशन बैरवा, रामलाल बैरवा, हनुमान बैरवा, संजय बैरवा तथा ओमप्रकाश बैरवा निवासी पीला डांडा है। घायलों का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। यह सभी एक परिवार के हैं।

जयपुरMar 12, 2023 / 04:58 pm

Anand Mani Tripathi

fdsfdf.jpg

गंगापुर सिटी के बहरावण्डा कलां थाना इलाके के पीलाडांडा गांव में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेड़बंदी पर खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गए। बहरावण्डा कलां थानाधिकारी विवेक हरसाना ने बताया कि मृतक रतनलाल (60) पुत्र भूरया बैरवा निवासी पीला डांडा है। जबकि घायल हरिकिशन बैरवा, रामलाल बैरवा, हनुमान बैरवा, संजय बैरवा तथा ओमप्रकाश बैरवा निवासी पीला डांडा है। घायलों का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। यह सभी एक परिवार के हैं।

पुलिस के अनुसार घायल ओमप्रकाश पुत्र भूरया बैरवा के पर्चा बयान के आधार पर जयनारायण बैरवा, गोविन्द बैरवा, मोहन बैरवा, पांची देवी व अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें बताया है कि आरोपी व पीड़ित के खेत की मेडबंदी की सीमा एक ही है। खेत की मेडबंदी पर गड़े खूंटा किसी मवेशी की टक्कर से टूट गया। इस पर रतनलाल ने पुन: वहां खूंटा गाड दिया। आरोपियों ने इसका विरोध किया।

उन्होंने खुलेआम धमकी दी कि खूंटा उखाड़ रहे है। अब फिर से लगाकर बताना। इस पर पीड़ित पक्ष के लोग खेत पर पहुंचे तो पहले से वहां घात लगाकर बैठे आरोपियों ने पीड़िता पक्ष पर कुल्हाडही व अन्य धारदार हथियार व डण्डों से एक राय होकर हमला कर दिया। इससे वे घायल हो गए। इस दौरान उपचार के दौरान रतनलाल की जयपुर सवाईमानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इनका कहना है

पीलाडांडा गांव में मेड़बंदी पर खूंटा लगाने को लेकर खूनी संघर्ष में वृद्ध की मौत हो गई। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
विवेक हरसाना, थानाधिकारी बहरावण्डा कलां।

Hindi News / Jaipur / मेडबंदी पर खूनी संघर्ष में वृद्ध की मौत, पांच हुए जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो