scriptप्रदेश के सात जिलों में मिले नए संक्रमित- Rajasthan Corona Update | New infected found in seven districts of the state | Patrika News
जयपुर

प्रदेश के सात जिलों में मिले नए संक्रमित- Rajasthan Corona Update

कुल 17 नए कोरोना पॉजिटिव हुए दर्ज सर्वाधिक सात मरीज मिले उदयपुर से एक मरीज की कोरोना से मौत

जयपुरJul 31, 2021 / 07:47 pm

Tasneem Khan

New infected found in seven districts of the state

New infected found in seven districts of the state

Jaipur प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona virus) से शनिवार को एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों मं 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक मरीज राजधानी की बजाय उदयपुर में मिले हैं। वहीं श्रीगंगानगर में एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि 26 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं एक्टिव केस अब 248 रहे हैं।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के उदयपुर में 7, टोंक 2, सीकर 2, जयपुर 2, जोधपुर 2, बीकानेर और बाड़मेर में एक-एक मरीज मिला है।

जयपुर में यहां मिले मरीज
जयपुर में आमेर और जगतपुरा में एक-एक नया मरीज मिला है।
मुरारी लाल शर्मा बने एसएमएस के नए नर्सिंग अधीक्षक
एसएमएस में शुक्रवार को मुरारी लाल शर्मा ने नर्सिंग अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा सहित नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / प्रदेश के सात जिलों में मिले नए संक्रमित- Rajasthan Corona Update

ट्रेंडिंग वीडियो