परीक्षा केंद्र का आवंटन बहुत दूर, परीक्षार्थी परेशान
पीड़ित छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा के लिए जो केंद्र आवंटित किए गए हैं, वे बहुत दूर हैं। इसलिए वहां पहुंचने के लिए कई घंटों का समय और अतिरिक्त खर्च भी लग रहा है। विशेष रूप से उन छात्रों के लिए परेशानी अधिक है, जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो लंबी यात्रा करने की क्षमता नहीं रखते हैं।चॉइस के अनुसार नहीं दिए सेंटर
पीड़ित विद्यार्थियों का कहना है कि आवेदन करते समय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा केंद्र की चॉइस मांगी गई थी। चार विकल्प भी भरे थे लेकिन अधिकतर विद्यार्थियों को पहला, दूसरा और तीसरा विकल्प छोड़कर चौथा विकल्प दिया गया है। पीड़ित छात्रों का कहना है कि अभी सिर्फ जिन राज्यों या शहरों में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, उनकी ही सूचना दी है। परीक्षा केंद्र कहां होगा, यह आठ अगस्त तक बताया जाएगा।ऐसे परेशान हो रहे राजस्थान के छात्र
1- जयपुर निवासी आशका जैन का सेंटर दिल्ली आया है। मौसम विभाग ने भी राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है। ऐसे में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना आसान नहीं होगा।2- गंगानगर निवासी गुंजन अग्रवाल का सेंटर ग्वालियर आवंटित किया है। गुंजन को 800 किलोमीटर की दूरी तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
3- अलवर निवासी उदयसिंह का सेंटर जबलपुर दिया गया है। ऐसे में उन्हें लंबी यात्रा कर परीक्षा देने जाना होगा।