scriptगांधी के विचारों को पाठ्यक्रम में जोड़कर स्कूली बच्चों -युवाओं तक ले जाने की आवश्यकता | Need to take Gandhi's thoughts to school children and youth | Patrika News
जयपुर

गांधी के विचारों को पाठ्यक्रम में जोड़कर स्कूली बच्चों -युवाओं तक ले जाने की आवश्यकता

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी पवन खेड़ा ने संस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन किया

जयपुरAug 14, 2023 / 06:34 pm

Vijay Sharma

mgh.jpg
जयपुर। महात्मा गांधी इन्स्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एण्ड सोशल साइन्सेज परिसर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं जनसम्पर्क प्रभारी पवन खेड़ा ने संस्थान के न्यूज लेटर का विमोचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेड़ा ने कहा कि गांधी संस्थान के जरिए गांधी के दर्शन को आमजन तक ले जाने के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण के माध्यम से जो प्रयास किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। गांधी के विचारों को पाठ्यक्रम में अधिक बेहतर रूप से जोड़कर स्कूली बच्चों और युवाओं तक ले जाने की आवश्यकता है। गांधी के विचारों से जुड़़े संस्थानों को जीवन्त रखना हमारा नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के निर्देशक प्रो. बी.एम. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर संस्थान का विस्तृत परिचय दिया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय के साथ मिलकर जिला एवं ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण देने का कार्य किया है। कार्यक्रम में जी. एस. बाफना ने कहा कि संस्थान के माध्यम से हम राज्य के वातावरण को गांधीमय बनाने का प्रयास कर रहे है। कार्यक्रम में गांधीवादी चिन्तक सवाई सिंह, सनी सेबेस्टियन, गोविन्द चतुर्वेदी, नारायण बारहट, एच.एस. शर्मा, डॉ. निमाली सिंह, डॉ. चयनिका उनियाल, सुभाष यादव उपस्थित थे।

Hindi News / Jaipur / गांधी के विचारों को पाठ्यक्रम में जोड़कर स्कूली बच्चों -युवाओं तक ले जाने की आवश्यकता

ट्रेंडिंग वीडियो