कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ईडी दफ्तर जाने से पहले कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता 24 अकबर रोड पर जुटे। दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को मुख्यालय में जाने से रोक दिया। चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं को ही मुख्यालय जाने दिया। सोनिया के जाने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश की। पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने पर सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया। इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल थे।
विपक्षी दलों का संयुक्त विरोध:
कांग्रेस, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, शिवसेना, टीआरएस समेत 13 दलों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार विपक्षी नेताओं को निशाने पर लेकर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया गया।