1. परिसीमन के समय ई.बी. (एन्यूमरेशन ब्लॉक) का ध्यान रखा जाये। किसी भी हाल में ई.बी. ब्रेक नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि ई.बी. जनगणना की ईकाई है।
2. जो ई.बी. जिस विधानसभा में है उसी में रहनी चाहिए।
3. दो विधानसभा क्षेत्रों की सीमा मिल रही है वहॉ ओवरलेपिंग नहीं होनी चाहिए। 4. प्रस्ताव बनाते समय निगम के अधिकारी, कर्मचारी एवं ईआरओ प्रस्ताव एवं नक्शे पर संयुक्त हस्ताक्षर करेगे।
5. हर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ हर वार्ड का भी अलग मैप होना चाहिए।
गौरतलब है कि वार्ड वार एवं विधानसभा वार प्रस्ताव एवं नक्शे जोन स्तर पर तैयार किये जाएंगे। यह कार्य सभी जोनों को 30 नवम्बर तक करना होगा। इन प्रस्तावों के आधार पर निगम मुख्यालय में जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज नगर निगम के एक्जाई प्रस्ताव एवं नक्शे तैयार किए जाएंगे। बैठक में उपायुक्तों ने बताया कि वार्ड परिसीमन का 70 प्रतिशत से ज्यादा कार्य पूर्ण किया जा चुका है और बुधवार से फील्ड वेरिफिकेशन का कार्य किया जायेगा।
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग, जोन उपायुक्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह खबरें भी पढ़ें…. पत्नी ने की आत्महत्या, सूचना पर हड़बड़ाहट में घर लौट रहे पति की सड़क हादसे में हुई मौत, मासूम बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
देर रात फिर हुआ दहला देने वाला सड़क हादसा, चार युवकों की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत, अस्पताल में जमा हुई भीड़ राजस्थान में रेल सुविधा को लेकर CM गहलोत ने की रेलवे अधिकारियों से खास चर्चा